0

खरगोन में कोहरा: 20 मीटर तक रही दृश्यता, ग्रामीण क्षेत्र में असर ज्यादा – Khargone News

Share

खरगोन जिले से 5 अक्टूबर को ही मानसून की विदाई हो गई है। गुरुवार की सुबह कोहरे के साथ हुई। दृश्यता 20 मीटर के आसपास रही। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा।

.

देर रात से ही कोहरे की स्थिति बनने लग गई थी। सुबह 7 बजे बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने लगा। खरगोन शहर में कोहरा कम रहा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा अधिक रहा। किसान और कृषि विभाग से जुड़े अफसर का मानना है कि कोहरे के बाद पूरी तरह से मानसून की विदाई मां सकते हैं।

128% हुई बारिश, औसत से 8 इंच ज्यादा

जिले में बारिश का दौर चल रहा था लेकिन कोहरा छाने के बाद अब अब मानसून की पूरी तरह से विदाई हो गई है। इस सीजन में 128% बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य बारिश 825 मिलीमीटर (लगभग 28 इंच) है। जबकि अब तक 36 इंच बारिश हो चुकी है।

खरगोन में कोहरे का साथ सुबह की शुरुआत हुई

#खरगन #म #कहर #मटर #तक #रह #दशयत #गरमण #कषतर #म #असर #जयद #Khargone #News
#खरगन #म #कहर #मटर #तक #रह #दशयत #गरमण #कषतर #म #असर #जयद #Khargone #News

Source link