1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस को एक ओपन लेटर लिखा है। यूएस में रहने वाली सोमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉरेंस से गुजारिश की है कि वो उनसे जूम कॉल के जरिए बात करें।
सोमी ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि वो राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर पूजा भी करना चाहती हैं। सोमी ने लॉरेंस से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है।
सोमी और सलमान ने एक दूसरे को साल 1991 से लेकर साल 1999 तक डेट किया था।
एक्ट्रेस ने लिखा- ये लॉरेंस को डायरेक्ट मैसेज है सोमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉरेंस का फोटो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये लॉरेंस बिश्नोई को डायरेक्ट मैसेज है।
नमस्ते, लॉरेंस भाई। सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे हो तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। प्लीज मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है?’
इस पोस्ट के जरिए सोमी ने लॉरेंस को ओपन लेटर लिखा।
सोमी बोलीं- नंबर दे दीजिए, आपका एहसान होगा सोमी ने आगे लिखा, ‘हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद।
फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की ही बात है। आपका मोबाइल नंबर दे दीजिए, यकीन मानिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया।’
सोमी की इस पोस्ट पर यूजर्स ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया है।
8 साल तक सलमान को डेट किया जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोमी अली कौन हैं। सोमी पाकिस्तानी-अमेरिकी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। पाकिस्तान में पैदा हुई सोमी अब अमेरिका में रहती हैं।
वे 90 के दशक में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमी और सलमान ने एक दूसरे को 8 साल (1991 से लेकर 1999) तक डेट किया था।
बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए तैयार थीं सोमी ब्रेकअप के कुछ सालों बाद सोमी ने सलमान पर मारपीट करने और धोखा देने तक के आरोप लगाए थे। इसके बावजूद भी इसी साल सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी तो सोमी ने एक पोस्ट शेयर किया था।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह सलमान के बदले बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
फिल्म ‘बुलंद’ के पोस्टर में सोमी और सलमान।
कभी रिलीज नहीं हो पाई सोमी-सलमान की फिल्म ‘बुलंद’ सोमी और सलमान ने 90 के दशक में फिल्म ‘बुलंद’ में काम किया था। सोमी इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं। इस फिल्म की शूटिंग 80% पूरी हो चुकी थी और मेकर्स इसे 1993 में रिलीज करने वाले थे।
हालांकि, शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर रफी काजी को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद यह फिल्म पहले अटकी और बाद में डब्बा बंद हो गई।
गैंगस्टर लॉरेंस बीते काफी वक्त से सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बीते काफी वक्त से सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। हाल ही में उसकी गैंग ने सलमान के खास दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या की है।
इससे पहले लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर पर भी गोलियां चलवाई थीं। सलमान के साथ काम करने वाले सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर भी लॉरेंस गैंग ने ही फायरिंग की थी।
……………………
इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
1. बाबा सिद्दीकी मर्डर में 4 नहीं, 10-15 लड़के शामिल थे:टारगेट पर बेटे जीशान भी थे; खाना खाने के लिए पहले निकले, इसलिए जान बची
बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में नया एंगल सामने आया है। NCP अजित गुट के नेता सिद्दीकी की हत्या में 4 आरोपी नहीं, बल्कि 10-15 लोगों का एक ग्रुप शामिल था। पूरी खबर पढ़ें…
2. राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी की विदाई:नमाज के दौरान रोते दिखे बेटे जीशान; सलमान समेत कई सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें रविवार को मरीन लाइंस स्टेशन के सामने मौजूद बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#सलमन #क #एकस #गरलफरड #सम #क #लरस #क #मसज #बल #भय #आपस #बत #करन #चहत #ह #बशनई #समज #क #मदर #जकर #पज #करन #क #इचछ #जतई
2024-10-17 08:01:37
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/salman-khan-ex-girlfriend-somi-ali-lawrence-bishnoi-letter-133819504.html