0

सीधी के पटपरा में ऑटो और बाइक टकराए: बाइक सवार 27 साल के युवक की मौत, साथी गंभीर – Sidhi News

सीधी जिले के पटपरा में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ऑटोरिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में 27 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी घायल है।

.

कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह के मुताबिक, मृतक का नाम आशिक सिंह था। वह बाइक से मऊगंज जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज सीधी में चल रहा है। मृतक पटौहा गांव का रहने वाला था। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। ऑटोचालक ऑटो सहित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

#सध #क #पटपर #म #ऑट #और #बइक #टकरए #बइक #सवर #सल #क #यवक #क #मत #सथ #गभर #Sidhi #News
#सध #क #पटपर #म #ऑट #और #बइक #टकरए #बइक #सवर #सल #क #यवक #क #मत #सथ #गभर #Sidhi #News

Source link