0

MP: 18 अक्तूबर से जत्रा का आगाज, इस बार भी जत्रा रहेगा जीरो वेस्ट; पारंपरिक रहेगी मराठी व्यंजनों की श्रृंखला


जत्रा फेस्टिवल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि जत्रा का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को शाम 7 बजे कलेक्टर आशीष सिंह,सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक गोलू शुक्ला एवं पार्षद सुरेश टाकळकर करेंगे। जत्रा परिसर में आने वाले आगंतुकों हेतु वी वन हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था एवं तत्पश्चात डायग्नोस्टिक शुल्क पर जत्रा आगंतुकों हेतु विशेष छूट दी जाएगी। 

Trending Videos

तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकार ने बताया कि इस बार फूड झोन के स्टॉलो को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया है, यह स्टॉल बड़े और सजावटी बनाए गए हैं। इसमें 50 से ज्यादा मराठी व्यंजनों के स्टॉल रहेंगे, जिनमें पुरण पोळी, झुणका भाकर, भाकरवडी, सोलकढी, आदि विविध व्यंजनों को परोसा जायेगा। उल्लेखनीय हे कि जत्रा में फूड स्टॉल सिर्फ गृहाणियों द्वारा ही संचालित किये जाते हैं और व्यवसायिक लोगों को फूड स्टाल नहीं दिये जाते हैं। सुप्रिया पुंडलिक एवं संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट आइटम के लगभग 25 स्टॉल हैं, जिसमें गृह साज सज्जा, दीपावली डेकोरेशन, इसके अलावा हस्त निर्मित खाद्य पदार्थ और विशेष कोकन के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। सभी उत्पाद पर जत्रा में विशेष दिवाली ऑफर के तहत छूट रहेगी। 

समीर देशकुलकर्णी ने बताया ट्रेड झोन में 65 से अधिक स्टॉल रहेंगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर की कई एफएमसीजी कंपनियां, प्रीमियम कार के भी स्टॉल रहेंगे जो विशेष जत्रा ऑफर के साथ छूट प्रदान करेंगे। जत्रा में विभिन्न सेवाओ से लेकर गृह उपयोगी वस्तुएं, खाद्य वस्तु सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। हर्षवर्धन लिखते ने बताया कि इस वर्ष भी तीनों दिन महाराष्ट्र की पारंपरिक लावणी आयोजित होगी, जिसमें मुंबई से आए कलाकार लावणी और मराठी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। जत्रा 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।

Source link
#अकतबर #स #जतर #क #आगज #इस #बर #भ #जतर #रहग #जर #वसट #परपरक #रहग #मरठ #वयजन #क #शरखल
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/jatra-will-start-from-18-october-in-indore-2024-10-17
2024-10-17 00:51:42