0

Vivo Y19s बजट फोन को 50MP कैमरा, 5,500mAh बैटरी के साथ किया गया पेश, जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y19s को Y-सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। Vivo का बजट स्मार्टफोन Unisoc SoC पर काम करता है। इसमें 6GB रैम मिलती है और फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड LCD डिस्प्ले से लैस आता है। इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है। किफायती मॉडल होने के नाते इसमें ज्यादा फास्ट चार्जिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि, रियर कैमरा सेटअप में मेन सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। चलिए आपको इसकी कीमत और उपलब्धता के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
 

Vivo V19s price, availability

Vivo Y19s को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि यह खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, खबर लिखते समय तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, रूस, सऊदी अरब सहित कई अन्य देशों में उपलब्ध होगा। इसे ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में हैंडसेट के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
 

Vivo Y19s specifications

डुअल सिम (नैनो) Vivo Y19s Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 6.68-इंच HD+ (720×1,608 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 264ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। हैंडसेट 12nm प्रोसेस पर बने Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 6GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। नया वीवो स्मार्टफोन IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।

Vivo Y19s में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है। Vivo Y19s 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Vivo स्मार्टफोन में Type-C पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, थाईलैंड और फिलीपींस के ग्राहकों को बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन की मोटाई 8.10 mm और वजन 198 ग्राम है।

Source link
#Vivo #Y19s #बजट #फन #क #50MP #कमर #5500mAh #बटर #क #सथ #कय #गय #पश #जन #सभ #सपसफकशनस
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/vivo-y19s-unisoc-chipset-50mp-camera-5500mah-battery-budget-smartphone-launch-specifications-details-news-6811746