Vodafone Idea के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह के अनुसार, Vodafone Idea शुरुआत में दिल्ली और मुंबई से कमर्शियल 5G सर्विस की पेशकश शुरू कर देगा। भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर इस सुविधा को मार्च, 2025 तक पेश करेगा। Vi यह सुविधा लाने वाली देश की तीसरी टेलीकॉम कंपनी होगी। Vi अगले साल 17 सर्किलों में 5G की कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है और इसका लक्ष्य भारत के कम से कम 90 प्रतिशत तक पहुंचने का है।
उन्होंने बताया कि हम 5G के मामले में थोड़ा धीमे चल रहे हैं, लेकिन हम पहले दिल्ली और मुंबई में 5G पेश करेंगे और निश्चित रूप से 17 राज्यों के सभी महानगरों और प्रमुख शहरों में इसे उपलब्ध करवाएंगे। आज करीब 1.03 बिलियन लोग लगभग 77 प्रतिशत 4G कवरेज से कवर हैं। आपको बता दें कि वीआई ने एक रिवाइवल प्लान के तौर पर फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर से 18 हजार करोड़ रुपये समेत 24 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी फंडिंग जुटाई है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा है कि अधिकतर फंडिंग का इस्तेमाल 4G कवरेज को बढ़ाने और 5G को शुरू करने के लिए किया जाएगा। कंपनी को इससे Reliance Jio और Bharti Airtel को टक्कर देने में मदद मिलेगी, इसके साथ-साथ कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या में गिरावट को रोकने का प्रयास करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Vodafone #Idea #इन #जगह #पश #करग #इटरनट #Jio #और #Airtel #क #दग #टककर
https://hindi.gadgets360.com/telecom/vodafone-idea-to-rollout-5g-march-2024-in-delhi-mumbai-says-cto-jagbir-singh-news-6810548