0

इंदौर बनेगा फ्लायओवर सिटी: प्रदेश में सबसे ज्यादा 20 फ्लायओवर हैं शहर में अभी, नए फ्लायओवर के काम पूरे होने से ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत – Indore News

Share

ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंदौर को फ्लायओवर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी है। शहर में फिलहाल 20 फ्लायओवर हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। चार दिन पहले सीएम ने चार नए फ्लायओवर का लोकार्पण किया था, 17 बन रहे हैं। इसी बीच प्रशास

.

इंदौर में दो फ्लायओवर का काम इसी माह के अंत तक पूरा हो सकता है। शेष 15 फ्लायआेवर/आरओबी दिसंबर 2025 तक बन जाएंगे। शहर की जरूरत और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए प्रस्तावित 19 नए फ्लायओवर के लिए स्थानीय स्तर पर भी फंड जुटाने की कोशिश की जा रही है। आईडीए को विभिन्न स्कीम में जमीनें चिन्हित करने को कहा गया है, जिन्हें बेचकर फंड जुटाया जा सके।

अभी इन 17 पुलों का काम चल रहा है

1. लसूड़िया मोरी 2. बाणगंगा 3. देवास नाका चौराहा 4. सत्यसाईं चौराहा 5. पोलोग्राउंड 6. मूसाखेड़ी चौराहा 7. आईटी पार्क 8. रेती मंडी 9. हरनियाखेड़ी रेलवे ओवरब्रिज, 10. राऊ सर्कल 11. रालामंडल बायपास 12. अर्जुन बड़ौद 13. एमआर-10 बायपास 14. मांगल्या आरओबी 15. लवकुश चौराहा की एक भुजा 16. लवकुश फ्लायओवर लेवल-2 17. खजराना चौराहा की एक भुजा का काम चल रहा है।

400 करोड़ के फ्लायओवर आईडीए बना रहा

अभी शहर में जिन 17 फ्लायओवर, आरओबी का काम चल रहा है उसमें आईडीए 396.54 करोड़ के फ्लायओवर का काम कर रहा है, दो पुल टेंडर प्रक्रिया में हैं, जिनकी लागत 68 करोड़ प्रस्तावित है। इसी तरह एमपीआरडीसी के 267.29 करोड़ के, एनएचएआई के 148.30 करोड़ और पीडब्ल्यूडी के 188.06 करोड़ के प्रोजेक्ट पुलों के लिए ही चल रहे है। 1068.19 करोड़ के काम चल रहे हैं।

शहर के बड़े जंक्शन पर नए फ्लायओवर का प्रस्ताव बनाया है

ट्रैफिक में आ रही समस्याओं की लगातार समीक्षा करने के बाद बड़े जंक्शन पर फ्लायओवर के प्रस्ताव तैयार किए हैं। आईडीए की स्कीमों में सरकारी जमीनों का उपयोग फंड रेज करने के लिए किया जाएगा। बीआरटीएस पर जो फ्लायओवर बनेंगे, उनके लिए केंद्र से राशि मंजूर है। – आशीष सिंह, कलेक्टर

#इदर #बनग #फलयओवर #सट #परदश #म #सबस #जयद #फलयओवर #ह #शहर #म #अभ #नए #फलयओवर #क #कम #पर #हन #स #टरफक #जम #स #मलग #रहत #Indore #News
#इदर #बनग #फलयओवर #सट #परदश #म #सबस #जयद #फलयओवर #ह #शहर #म #अभ #नए #फलयओवर #क #कम #पर #हन #स #टरफक #जम #स #मलग #रहत #Indore #News

Source link