0

जबलपुर में घायल हिस्ट्रीशीटर के घरवालों को बदमाशों ने धमकाया: चार दिन पहले जिन्होंने हमला किया, उन्होंने ही दी जान से मारने की धमकी, सीसीटीवी आया सामने – Jabalpur News

चार दिन पहले रांझी थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश गंगू यादव पर पड़ोस में ही रहने वाले दो युवकों ने जानलेवा हमला किया था। घटना में बदमाश के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को पड़ोस में ही

.

ताजा घटनाक्रम में अब आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी पिस्टल लेकर घायल के परिवार वालों को धमकाते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराते हुए धमकी दी कि अगर रिपोर्ट वापस नहीं ली तो अगला नंबर अब गंगू की मां का होगा।

घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश गंगू यादव के परिवार वालों ने रांझी थाना पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। परिवार के अनुसार 17 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे अजय प्रजापति और मधु जगत पिस्टल लेकर उनके घर पहुंचे। दोनों ने घायल की मां के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि, तेरा बेटा अभी बच गया, अगली बार नहीं बचेगा। जैसे ही ठीक होकर घर आएगा, या तो वापस अस्पताल जाएगा, या फिर मारा जाएगा।

इधर रांझी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीम भी बनाई गई है, और दबिश भी दी जा रही है।

यह है पूरा मामला…

14 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे गंगू यादव घर के पास खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान मधु जगत और अजय प्रजापति उर्फ अज्जू आए और पीछे से लोहे की भारी वस्तु से तीन से चार बार हमला कर मौके से फरार हो गए। गंगू को पड़ोसियों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सिर में गहरी चोट लगने से गंगू की हालत गंभीर बनी हुई है।

#जबलपर #म #घयल #हसटरशटर #क #घरवल #क #बदमश #न #धमकय #चर #दन #पहल #जनहन #हमल #कय #उनहन #ह #द #जन #स #मरन #क #धमक #ससटव #आय #समन #Jabalpur #News
#जबलपर #म #घयल #हसटरशटर #क #घरवल #क #बदमश #न #धमकय #चर #दन #पहल #जनहन #हमल #कय #उनहन #ह #द #जन #स #मरन #क #धमक #ससटव #आय #समन #Jabalpur #News

Source link