Tecno Phantom V Fold 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च
बीते महीने Tecno ने अफ्रीका में Phantom V Fold 2 की घोषणा की थी। उस दौरान ब्रांड ने साउथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका समेत अन्य मार्केट में डिवाइस की रिलीज को कंफर्म किया। डिवाइस को ग्लोबल मार्केट के लिए $1,099 (लगभग 92,400 रुपये) की कीमत के साथ पेश किया गया था। आपको बता दें कि भारत में लॉन्च के दौरान Tecno Phantom V Fold की कीमत 88,888 रुपये थी। इसलिए यह संभावना है कि इसके अपग्रेड की कीमत भी समान हो सकती है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G Specifications
Tecno Phantom V Fold 2 5G में 6.42 इंच की AMOLED LTPO एक्सटरनल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2550 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग है। दूसरी 7.85 इंच की फोल्डेबल AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2296 x 2000 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग है। यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिप से लैस है। Tecno Phantom V Fold 2 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। यह दो साल तक ओएस अपग्रेड और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ आती है। अन्य फीचर्स में फ्लिकर सेंसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, ड्यूल स्पीकर और Phantom V Pen से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट शामिल है। Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W अल्ट्रा चार्ज और 15W वायरलेस चार्ज का सपोर्ट करती है। फोन का वजन 249 ग्राम है। इस फोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 5,750mAh की बैटरी से लैस है, जो कि 70W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
Source link
#Tecno #क #नय #फलडबल #Phantom #Fold #भरत #म #हग #लनच #जन #फचरस
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/tecno-phantom-v-fold-2-soon-to-officially-launch-in-india-news-6816461