0

बड़वानी में हिंगोट युद्ध कुप्रथा पर रोक की मांग: नगरवासियों ने सीएम के नाम अपर कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन – Barwani News

बड़वानी जिले में दीपावली पर्व के दौरान खासकर पड़वा पर हिंगोट युद्ध की कुप्रथा पर रोक लगाने की मांग की गई है। हिंगोट एक बेहद घातक पटाखा है। यह एक फल को सुखा कर इसमें बारूद भर कर बनाया जाता है। हिंगोट पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार शा

.

SP कार्यालय पहुंचकर रहवासियों ने SP पुनीत गहलोत को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

यहा है हिंगोट

बता दें कि हिंगोट बेहद घातक पटाखा है। इसे जलाकर फेंकने पर यह बुलेट की तरह हवा में लहराते हुए जाता है। इसकी गति और विस्फोटक क्षमता इतनी ज्यादा होती है कि इसकी जद में आने वाले इंसान को यह प्राण घातक चोट पहुंचा सकता है। गौरतलब है कि हिंगोट की वजह से जहां दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भय का साया बना रहता है। वहीं पूर्व में जनहानि हो चुकी है। कई लोगों को तो शरीर के अंग गंवाने पड़े हैं।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर रहवासियों ने अपर कलेक्टर केके मालवीय को सौंपा ज्ञापन।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर रहवासियों ने अपर कलेक्टर केके मालवीय को सौंपा ज्ञापन।

हिंगोट से पिछले साल हुआ था हादसा

गौरतलब है कि हिंगोट के कारण नगर के एमजी रोड़ पर एक 8 वर्षीय बालक के सिर पर गहरी चोट लगी थी। जिससे उसे तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा था। परीक्षण के बाद पता चला कि बालक के खोपड़ी में हड्डियां क्रेक हुई है तथा ब्रेन को भी नुकसान पहुंचा है। परिवार को इस बालक के उपचार के लिए इंदौर ले जाना पड़ा था। जहां लाखों रुपए लगने के बाद बमुश्किल बच्चे की जान बचाई जा सकी थी।

#बडवन #म #हगट #यदध #कपरथ #पर #रक #क #मग #नगरवसय #न #सएम #क #नम #अपर #कलकटर #और #एसप #क #सप #जञपन #Barwani #News
#बडवन #म #हगट #यदध #कपरथ #पर #रक #क #मग #नगरवसय #न #सएम #क #नम #अपर #कलकटर #और #एसप #क #सप #जञपन #Barwani #News

Source link