0

निशुल्क नेत्र शिविर: 190 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे, 40 का होगा आपरेशन – Indore News

स्व.डॉ. अजीत कुमारसिंह कासलीवाल फाउंडेशन द्वारा विजय नगर स्थित पंच बालयति वाटिका पर निशुल्क नेत्र परीक्षण तथा निशुल्क चश्मा एवं औषधि वितरण शिविर में 252 पीड़ितों को मदद उपलब्ध कराई। 190 लोगों ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भी भरे।

.

शिविर का शुभारंभ स्व.कासलीवाल के चित्र का पूजन कर विमला कासलीवाल, डॉ.अनुपमा-डॉ. विकास जैन, डॉ.गजराजसिंह पवार के आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर में समाजसेवी विनय जैन, राजेन्द्र सोनी, कार्यक्रम संयोजक माणकचंद जैन, राजेन्द्र जैन, डॉ.दर्शनी पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। अरविंद जैन, उमा झंवर, डॉ.अथर्व जैन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। शिविर में रोहित आई हास्पिटल एंड केयर सेंटर के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों को परीक्षण के बाद चश्मों का वितरण भी किया गया। ढाई सौ लोगों में से 40 को मोतियाबंद आपरेशन और 190 को औषधि वितरण एवं 20 को चश्मों के लिए चयनित किया गया। अंत में डॉ.अनुपमा जैन ने आभार माना।

#नशलक #नतर #शवर #लग #न #नतरदन #क #सकलप #पतर #भर #क #हग #आपरशन #Indore #News
#नशलक #नतर #शवर #लग #न #नतरदन #क #सकलप #पतर #भर #क #हग #आपरशन #Indore #News

Source link