WhatsApp ने भारत में भी कलर स्कीम को चेंज कर दिया है। ऐप में नई कलर स्कीम दिखाई देने लगी है। अब इंटरफेस ग्रीन कलर के अलग ही शेड में दिखाई दे रहा है। इसके पीछे वजह क्या है, आइए जानने की कोशिश करते हैं। Meta, जो कि WhatsApp की मालिक है, का कहना है कि वह यूजर्स को एक मॉडर्न और नया अनुभव देना चाहती है। इस नए बदलाव के साथ ऐप अब पहले ज्यादा एक्सेसिबल और इस्तेमाल में आसान हो जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने WhatsApp के लुक और फील को चेंज कर दिया है। स्पेसिंग में भी बदलाव किया गया है, साथ ही कलर्स और आइकन्स भी चेंज हो गए हैं।
WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को iOS और Android यूजर्स, दोनों के लिए ही उतारा गया है। Android में ग्रीन शेड बदली-बदली लग रही है। यह पहले से चमकदार हो गई है। iPhone में ब्लू कलर थीम इससे पहले दिखाई देती थी। अब इसमें भी ग्रीन स्कीम को रोल आउट कर दिया गया है। डार्क मोड पहले से ज्यादा डार्क कर दिया गया है। वॉट्सऐप से जुड़े हालिया अपडेट्स की बात करें तो कंपनी ने भारत में काम करने के बारे में बड़ी बात कही है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दिल्ली हाई कोर्ट में हाल ही में एक बड़ी बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने हाई कोर्ट में कहा है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन हटाने के लिए मजबूर किया गया, तो वह अपना कामकाज बंद कर देगी, यानी भारत से चली जाएगी। पूरा मामला नए आईटी नियमों से जुड़ा है। वॉट्सऐप और फेसबुक ने इन नियमों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप का कहना है कि एन्क्रिप्शन हटाने से यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #न #बदल #रग #आई #नई #कलर #सकम
2024-04-28 05:33:54
[source_url_encoded