स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 4 रिकॉर्ड्स बने। तीसरे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बना डाले। यह भारत में खेले गए किसी टेस्ट मैच में एक दिन में बना दूसरा हाइएस्ट स्कोर है।
स्टार बैटर कोहली ने मैच में अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके टेस्ट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने। आगे पढ़ते हैं तीसरे दिन के टॉप रिकॉर्ड्स…
कोहली के 9 हजार टेस्ट रन पूरे भारतीय बैटर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 102 बॉल पर 70 रन बनाए। इस दौरान टेस्ट में उनके 9000 रन पूरे हो गए। इस मैच में 53 रन बनाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने। उनसे पहले इस मुकाम तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही पहुंच सके हैं।
कोहली ने 221वीं बार 50+ स्कोर बनाए कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया। यह उनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 221वां 50+ स्कोर है। कोहली तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग इसहैं।
तीसरे दिन 453 रन बने, दूसरा हाइएस्ट बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन कुल 453 रन बने और 10 विकेट भी गिरे। यह भारत में खेले गए किसी टेस्ट मैच में एक दिन में बना दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है। भारत में टेस्ट मैच के किसी दिन में सबसे ज्यादा रन भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए मैच में बने थे। उस मुकाबले के दूसरे दिन कुल 470 रन बने थे।
भारत में भारत के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी बढ़त बेंगलुरु टेस्ट में भारत पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम को 356 रन की बढ़त मिली। यह भारत में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी बढ़त है।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
दिन की आखिरी बॉल पर कोहली आउट:सरफराज के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की, दूसरी पारी में भारत 231/3; न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में वापसी कर ली है। शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। भारत अभी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। सका था। विराट कोहली दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। पढे़ं पूरी खबर…
Source link
#कहल #हजर #टसट #रन #बनन #वल #चथ #भरतय #221व #बर #सकर #बनय #पहल #मच #क #तसर #दन #रन #बन #टप #रकरडस
[source_link