संपदा 2.0 को लेकर पंजीयन विभाग ने दावा किया है कि 7 दिनो में 2532 दस्तावेजों का पंजीयन किया जा चुका है। इसके साथ ही 2000 से अधिक ई-स्टाम्प जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 150 से अधिक ई-स्टाम्प लोगों ने एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किए हैं। 1700 से ज
.
इसमें ई-स्टाम्प के साथ ही मॉर्डगेज, समझौता, वसियत, पॉवर ऑफ अर्टिनी, किराया नामा और ज्वांइट वेंचर जैसे काम ऑनलाइन किए गए हैं। पोर्टल में लॉगइन बनाने के बाद इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए वोलेट में पहले पैसे रखना होगा। इसके कारण इन कामों के लिए अब लोगों को पंजीयन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। पंजीयन कार्यालय में होने वाले कामों में से करीब 40% दस्तावेज इसी काम के होते हैं।
#पजयन #वभग #क #दव #दन #म #हआ #दसतवज #क #पजयन #Bhopal #News
#पजयन #वभग #क #दव #दन #म #हआ #दसतवज #क #पजयन #Bhopal #News
Source link