13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अरबाज खान ने हाल ही में बेटे अरहान खान के बॉलीवुड डेब्यू पर बात की। उन्होंने कहा कि अरहान को फिल्मों में आने के लिए अभी कुछ साल लग सकते हैं। वह अभी काफी युवा हैं और खुद पर काम कर रहे हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा, ‘उम्मीद है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए अरहान को अभी एक से दो साल तक का समय और लग सकता है। मुझे यकीन है कि वह पहले एक एक्टर के रूप में सामने आएगा, फिर वह किसी और काम को करेगा। उसके लिए एक्टिंग ही पहली प्राथमिकता होगी।’
अरहान के साथ दोस्ती जैसा रिश्ता- मलाइका अरोड़ा
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं सख्त होने के साथ ही सपोर्टिव मां भी हूं। अरहान जानता है कि वो किसी भी बात के लिए मेरी मदद ले सकता है। हालांकि, मुझे ये भी लगता है कि आज के टाइम में बच्चों के साथ दोस्ती बनाना काफी जरूरी है। लेकिन उससे भी ज्यादा ये जरूरी है कि आप अपने माता-पिता के रोल को गंभीरता से निभाए।
इसके अलावा अरहान खान के टॉक शो डंब बिरयानी में मलाइका ने बेटे अरहान और पिता अरबाज की आदतों के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अरहान की कुछ आदतें अरबाज जैसी हैं, जैसे कान और सिर खुजलाना। इसके साथ ही अरहान अपने पिता अरबाज जैसी साफ और पाक सोच भी रखता है।’
2017 में हुआ था अरबाज और मलाइका का तलाक अरबाज और मलाइका की शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। 19 साल बाद इन दोनों का तलाक मई 2017 में हो गया था। अरबाज और मलाइका का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है।
Source link
#अरबज #बल #बट #अरहन #क #डबय #म #अभ #वकत #ह #जब #भ #फलम #म #आएग #बहतर #सतर #बनकर #उभरग
2024-10-19 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Farbaaz-khan-reveals-when-his-son-arhaan-khan-make-his-bollywood-debut-133825718.html