नई दिल्ली. फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया है. इस धुरंधर ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. लिवरपूल और बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके इस 37 साल के खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से 142 मैच में 69 गोल किए जो उरुग्वे की तरफ से रिकॉर्ड है. वह अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को पराग्वे के खिलाफ खेलेंगे.
सुआरेज़ ने सोमवार को सेंटेनारियो स्टेडियम में कहा, ‘‘यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शुक्रवार को होने वाला मैच मेरा अपने देश की तरफ से आखिरी मैच होगा।’’
“́ ́ ́”
Luis Suárez confirmó en conferencia que se retira de .
https://t.co/qVMBrYJR1J #ElEquipoQueNosUne pic.twitter.com/oRuiJVUBz0
— Selección Uruguaya (@Uruguay) September 2, 2024
Source link
#वरलड #कप #म #वरध #खलड #क #दत #कटन #वल #दगगज #न #लय #सनयस
[source_link