0

गर्ल्स स्कूल प्राचार्य के खिलाफ जनपद अध्यक्ष-छात्राओं ने खोला मोर्चा: छात्राओं व शिक्षिका से अभ्रदता, गलत भाषा में बात करने का आरोप, हटाने की मांग की – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले शोभापुर के सरकारी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जनपद पंचायत अध्यक्ष, स्कूल की छात्रा और शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मोर्चा खोल दिया है। स्कूली छात्राओं व शिक्षिका से अभ्रदता व गलत भाषा में बात करने के प्राचार्य पर आरोप लगे ह

.

शिकायत पत्र में 15 बिंदुओं में शिकायत का उल्लेख

जिला शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार को दिए पत्र में 15 बिंदुओं में शिकायत का उल्लेख किया है। शासकीय कन्या उमावि शोभापुर संकुल केंद्र भी है। शिकायत में लिखा है कि प्रभारी प्राचार्य नीलेश सोनी द्वारा अपने पद का पालन ठीक न कर, मनमाने ढंग से काम कर रहे है। स्कूल व संकुल क्षेत्र के कई शिक्षकों के साथ प्राचार्य सोनी का व्यवहार ठीक नहीं है। प्रभारी प्राचार्य सोनी स्कूल की एक महिला शिक्षिका व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के साथ अभ्रदता, अशोभनीय भाषा, गाली–गलौच से व्यवहार आएं दिन करते है। जिससे काम करने में स्टॉफ को परेशानी व मानसिक तनाव रहता है। प्राचार्य स्कूल की बच्चियों के साथ भी गलत भाषा में बात करते है। संकुल क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को एक दिन की छुट्‌टी लेने पर भी प्राचार्य के गुस्से का सामना करना पड़ता है। प्रभारी प्राचार्य नीलेश सोनी के आरएनए पिपरिया व सिवनी मालवा में पदस्थ रहने के दौरान विवादित रहने का भी उल्लेख किया गया है। प्राचार्य सोनी के कार्य व्यवहार को लेकर स्कूल, संकुल के स्टॉफ, शिक्षक, अभिभावक व छात्राओं व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। सभी ने प्रभारी प्राचार्य सोनी को तत्काल हटाकर विभागीय जांच करने की मांग की है।

23 छात्राओं और 10 टीचर ने की शिकायत

शिकायत पत्र में स्कूल की 23 छात्राओं और 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं के हस्ताक्षर हैं। सोहागपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, शोभापुर सरपंच माया शाह के भी हस्ताक्षर व पद की सील लगी है। जनपद पंचायत अध्यक्ष पटेल ने कहा स्कूल स्टॉफ व छात्राओं के परिजनों ने जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें शिकायत की है। प्राचार्य की काफी शिकायतें है। जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख जांच की मांग की है। प्रभारी प्राचार्य की हरकतों के कारण विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

डीईओ ने दिए जांच के आदेश

डीईओ एसपीएस बिसेन ने बताया शोभापुर कन्या उमावि प्रभारी नीलेश सोनी के खिलाफ शिकायत आई है। मैंने सोहागपुर बीईओ व बीआरसी को जांच के निर्देंश दिए है। प्रभारी प्राचार्य नीलेश सोनी से इस संबंध में बात करने के लिए कॉल किया गया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

#गरलस #सकल #परचरय #क #खलफ #जनपद #अधयकषछतरओ #न #खल #मरच #छतरओ #व #शकषक #स #अभरदत #गलत #भष #म #बत #करन #क #आरप #हटन #क #मग #क #narmadapuram #hoshangabad #News
#गरलस #सकल #परचरय #क #खलफ #जनपद #अधयकषछतरओ #न #खल #मरच #छतरओ #व #शकषक #स #अभरदत #गलत #भष #म #बत #करन #क #आरप #हटन #क #मग #क #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link