0

इंदौर के यात्रियों को नागपुर में दिए एक्सपायरी बिस्किट: इंडिगो ने फ्लाइट लेटे होने पर दिया था नाश्ता, यात्रियों ने किया हंगामा, कंपनी ने मांगी माफी – Indore News

इंदौर के यात्रियों ने शनिवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है की यात्रियों को नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस द्वारा एक्सपायरी बिस्किट दिए गए।

.

दरअसल, नागपुर से इंदौर आने वाली फ्लाइट आज ऑपरेशनल कारणों से नागपुर से 3 घंटे लेट दोपहर 12 बजे रवाना इुई। जिसे देखते हुए इंडिगो कंपनी ने यात्रियों को नाश्ते में बिस्किट दिए थे, जो की एक्सपायरी डेट वाले निकले। इसके चलते यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E7745 रोजाना सुबह 8.45 बजे नागपुर से उड़ान भरकर सुबह 10 बजे इंदौर आती हैं। लेकिन आज यह ऑपरेशनल कारणों से 3 से 4 घंटे लेट चल रही है। एयरलाइंस ने नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को सूचना दी थी की फ्लाइट 11.35 बजे नागपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरेगी।

एक महीने पुराने बिस्किट दिए, कुछ ने खा भी लिए

नागपुर से इंदौर आ रहे एक यात्री ने बताया की एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारी काफी देर तक फ्लाइट के आधे से 1 घंटे में उड़ान भरने की बात कहते रहे। जब यात्रियों ने हंगामा किया, तब एयरलाइंस कर्मचारियों ने बताया कि विमान 3 घंटे बाद उड़ान भरेगा। इसके बाद जो बिस्किट के पैकेट कंपनी ने दिए थे वह 1 महीने पहले की एक्स-पायर हो चुके थे। जब तक यात्रियों को इस बारे में पता चलता तब तक कुछ यात्री बिस्किट खा चुके थे।

नागपुर इंदौर फ्लाइट का यह है शेड्यूल

  • फ्लाइट नंबर 6E7745 रोजाना सुबह 8.45 बजे नागपुर से उड़ान भरकर सुबह 10 बजे इंदौर आती है।
  • इंडिगो एयरलाइंस इस फ्लाइट के लिए ATR 72 विमान का इस्तेमाल करती है।
  • आज यह फ्लाइट नागपुर से 11.51 बजे इंदौर के लिए निकली।
  • इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर फ्लाइट के 3 घंटे 05 मिनट लेट चलने की जानकारी दी।
  • एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया की नागपुर में विमान में तकनीकी खामी के चलते फ्लाइट लेट हुई।
  • एक्सपायरी वाले बिस्किट देने के मामले में इंदौर के इंडिगो स्टाफ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

एयरलाइंस कंपनी ने मांगी माफी

सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के आला अधिकारियों को नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के हंगामे की सूचना दी गई। इस पर अधिकारियों ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि अनजाने में ऐसा हुआ है। आप लोगों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। अनजाने में ऐसा ब्रेकफास्‍ट परोसा गया, जो हमारे मानकों को पूरा नहीं करता था। हम विस्तृत जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

#इदर #क #यतरय #क #नगपर #म #दए #एकसपयर #बसकट #इडग #न #फलइट #लट #हन #पर #दय #थ #नशत #यतरय #न #कय #हगम #कपन #न #मग #मफ #Indore #News
#इदर #क #यतरय #क #नगपर #म #दए #एकसपयर #बसकट #इडग #न #फलइट #लट #हन #पर #दय #थ #नशत #यतरय #न #कय #हगम #कपन #न #मग #मफ #Indore #News

Source link