0

रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए 13 नवंबर को निकलेगी ट्रेन: सीहोर से रवाना होंगे 200 तीर्थयात्री, भोपाल स्थित रानी कमलापति बोर्डिंग स्टेशन रहेगा – Sehore News

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की धार्मिक यात्रा कराई जा रही है। जिसमें अब 13 नवंबर को रामेश्वर धार्मिक स्थल की यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है। योजना का लाभ केवल वही वरिष्ठ नागरिक उठा सकेंगे जो आयकर द

.

18 नवंबर को वापस लौटेगी ट्रेन

रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए 13 नवम्बर रवाना होने वाली ट्रेन में सीहोर से 200 तीर्थ यात्री रवाना होगें। इसका स्टापेज रानी कमलापती स्टेशन भोपाल होगा। यह ट्रेन 18 नवंबर को वापस लौटेगी। आवेदक 3 नवंबर तक अपने नजदीकी सीईओ, जिला, नगर पालिका, नगर परिषद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। तीर्थयात्रियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड और वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से रखना होगा।

भोपाल स्थित रानी कमलापति बोर्डिंग स्टेशन होगा

रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए बोर्डिंग स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल रहेगा। तीर्थ यात्री को कमलापति स्टेशन तक अपने खर्चे पर आना होगा। इसके बाद से पूरी व्यवस्था सरकार की होगी। यात्रियों को मौसम के अनुरूप कपड़े रखने की सलाह दी गई है। साथ ही व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, आवश्यक दवाईयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि खुद का रखें।

#रमशवरम #तरथ #दरशन #क #लए #नवबर #क #नकलग #टरन #सहर #स #रवन #हग #तरथयतर #भपल #सथत #रन #कमलपत #बरडग #सटशन #रहग #Sehore #News
#रमशवरम #तरथ #दरशन #क #लए #नवबर #क #नकलग #टरन #सहर #स #रवन #हग #तरथयतर #भपल #सथत #रन #कमलपत #बरडग #सटशन #रहग #Sehore #News

Source link