0

पंत टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले चौथे विकेटकीपर: इस फॉर्मेट में 18वीं बार 50+ स्कोर बनाया; टॉप रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए 107 रन का टारगेट मिला है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को भारत दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की थी।

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक लगाने से चूक गए। पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। वे टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले दुनिया को चौथे और भारत के दूसरे विकेटकीपर हैं। बेंगलुरु टेस्ट में चौथे दिन के टॉप रिकॉर्ड्स…

पंत 99 पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। विलियम ओरूर्के की गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप से जा टकराई। पंत टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले दुनिया को चौथे और भारत के दूसरे विकेटकीपर हैं। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं।

पंत के टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन पूरे ऋषभ पंत भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए। पंत से पहले ये कमाल धोनी, सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर ने किया था। बतौर विकेटकीपर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज धोनी हैं जिन्होंने 4874 रन बनाए हैं।

पंत 7वीं बार 90 से 99 के स्कोर पर आउट हुए पंत टेस्ट में सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। वे सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 90 से 99 के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन 10 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं।

पंत ने फारूक इंजीनियर की बराबरी की ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए। उनका टेस्ट क्रिकेट में ये 18वां 50+ स्कोर है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में फारूक इंजीनियर की बराबरी कर ली है। फारूक इंजीनियर ने भी अपने टेस्ट करियर में 18 बार 50+ स्कोर बनाया था।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पंत ने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया:सरफराज ने चौके से पूरी की पहली सेंचुरी, रोहित ने की अंपायर से बहस; मोमेंट्स​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन उतार-चढ़ाव वाला रहा। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 107 रन का टारगेट मिला है।

युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली, वहीं ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खेल जल्द रोके जाने पर अंपायर के साथ बहस भी की। आगे पढ़िए दिन के खेल के टॉप-6 मोमेंट्स। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#पत #टसट #म #पर #आउट #हन #वल #चथ #वकटकपर #इस #फरमट #म #18व #बर #सकर #बनय #टप #रकरडस
[source_link