शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा शरदोत्सव का उत्साहपूर्ण आयोजन विज्ञान नगर स्थित एक निजी गार्डन पर ममता-महेश गोयल मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से स्व. ममता गोयल की स्मृति में किया गया। इसमें 200 से अधिक महिलाओं न
.
संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष संजय गोयनका एवं संयोजक पिंकेश मोदी ने बताया कि महोत्सव में महिलाओं ने आत्मरक्षा के संदेश निमित्त तलवारबाजी का प्रदर्शन कर सबको रोमांचित कर दिया। 5 से 25 वर्ष आयु समूह की बालिकाओं ने विभिन्न समूहों में आकर्षक प्रदर्शन किया। महामंत्री विष्णु गोयल एवं उपाध्यक्ष प्रतीक गोयल ने बताया कि इस दौरान दर्शकों से रोचक प्रश्न भी पूछे गए और सही जवाब पर उन्हें पुरस्कार भी दिए गए। गरबा स्पर्धा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश चायवाले, सुरेश रामपीपल्या, ओमप्रकाश रेतवाले एवं महेश गोयल, शिव गर्ग, धर्मन्द्र अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ समाजबंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।
#इदर #म #अननपरण #कषतर #अगरवल #महसघ #क #शरदतसव #यवतय #न #दखए #तलवरबज #क #करशम #रगरग #गरब #म #शमल #हई #स #अधक #परतभग #Indore #News
#इदर #म #अननपरण #कषतर #अगरवल #महसघ #क #शरदतसव #यवतय #न #दखए #तलवरबज #क #करशम #रगरग #गरब #म #शमल #हई #स #अधक #परतभग #Indore #News
Source link