0

एशियन डाइविंग चैंपियनशिप चाइना में हिस्सा लेगी इंदौर की बेटी: भारतीय दल का नेतृत्व करेगी डाइवर पलक शर्मा – Indore News

मध्यप्रदेश की स्टार गोताखोर पलक शर्मा 21 अक्टूबर से चाइना के ग्वांग्झू में आयोजित एशियन डाइविंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

.

इस डाइविंग प्रतियोगिता में एशियाई देशों के डाइवर अपनी सहभागिता करेंगे। भारतीय दल का नेतृत्व इस टूर्नामेंट में डाइवर पलक शर्मा करते हुए नजर आने वाली हैं। इंदौर की पलक शर्मा नेहरू पार्क तरण ताल में विश्वामित्र अवॉर्डी कोच रमेश व्यास से प्रशिक्षण ले रही है।

अब तक कई मेडल जीते

मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सचिव जय वर्मा ने बताया कि अपनी 8 साल की उम्र से डाइविंग को पैशन बना चुकी पलक शर्मा ने अपने 9 साल के इस सफर में अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 पदक जीत चुकी हैं, जिनमें से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 29 स्वर्ण , 8 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

सन 2018 में मात्र 12 साल की उम्र में पलक शर्मा ने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जितना शुरू कर दिया था। पलक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 और मध्य प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार एकलव्य पुरस्कार 2022 मिल चुका है।

#एशयन #डइवग #चपयनशप #चइन #म #हसस #लग #इदर #क #बट #भरतय #दल #क #नततव #करग #डइवर #पलक #शरम #Indore #News
#एशयन #डइवग #चपयनशप #चइन #म #हसस #लग #इदर #क #बट #भरतय #दल #क #नततव #करग #डइवर #पलक #शरम #Indore #News

Source link