0

न्यूजीलैंड की जीत में सबसे बड़ी स्टार रही ये खिलाड़ी, सिर्फ 24 साल की उम्र जिताया टी20 वर्ल्ड कप – India TV Hindi

Image Source : AP
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले को 32 रनों से जीता। न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान एक खिलाड़ी रही जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भी इस प्लेयर ने अपना दम दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अमेलिया केर हैं।

अमेलिया का जादू

महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अमेलिया केर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। 24 साल की इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया। जहां उन्होंने 38 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अमेलिया ने सिर्फ फाइनल ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 15 विकेट झटके और 135 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस जीत को आने वाले समय में जब भी याद किया जाएगा। अमेरिया केर का नाम तब तब लिया जाएगा।

कैसा रहा फाइनल का हाल

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए 159 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इसी के साथ न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 24 सालों के बाद कोई वर्ल्ड कप जीता। उन्होंने आखिरी बार साल 2000 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड को मिली इतनी करोड़ की प्राइज मनी, जानें भारतीय टीम को मिले कितने रुपए

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, दुनिया को मिला नया विश्व चैंपियन

Latest Cricket News



Source link
#नयजलड #क #जत #म #सबस #बड #सटर #रह #य #खलड #सरफ #सल #क #उमर #जतय #ट20 #वरलड #कप #India #Hindi
[source_link