0

फूलमाली सैनी समाज छावनी इंदौर का करवा चौथ का उद्यापन:रंगारंग स्पर्धाओं के बीच 800 से अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा


फूलमाली सैनी समाज छावनी द्वारा मोदी परिसर में रविवार शाम समाज की महिलाओं का करवा चौथ व्रत उद्यापन महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें समाज की 800 से अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर अनेक रंगारंग स्पर्धाओं का आयोजन भी हुआ और अतिथियों ने भी उत्सव में शामिल होकर विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया। समाज के अध्यक्ष रामगोपाल सैनी एवं मंत्री मनोहर सैनी ने बताया कि फूलमाली सैनी समाज छावनी द्वारा सामूहिक रूप से करवा चौथ व्रत के उद्यापन का यह दूसरा वर्ष था, जिसमें महिलाओं के लिए अनेक रोचक, धार्मिक एवं दिलचस्प स्पर्धाएं रखी गई थी। समाज के सत्यनारायण सैनी, मोहनलाल इकदईया, सतीश सैनी एवं अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रत्येक व्रतधारी महिला को आकर्षक उपहारों के अलावा 15 प्रवेश पत्र भी दिए गए थे। सबको अपने –अपने पतिदेव के साथ आमंत्रित कर चांद के दीदार की विशेष व्यवस्था रखी गई थी । जैसे ही रात्रि को करीब साढ़े 8 बजे चांद के दर्शन हुए, महिलाओं और युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ दोनों के एक साथ दर्शन किए। इस मौके पर रोशनी सैनी, अंजू सैनी, हेमलता सैनी, मुक्ता सैनी ने व्रतधारी महिलाओं की अगवानी की। महिलाओं ने सुश्री पूनम पगारे एवं साथियों द्वारा आयोजित भजन संध्या का भी पूरा आनंद लिया। दिनभर निर्जला व्रत के बावजूद उनके नृत्य के जोश में कोई कमी नहीं नजर आई। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर अपने सुहाग के लिए लंबी आयु और आरोग्य की कामना की। कार्यक्रम में समाज की कार्यकारिणी के ओमप्रकाश सैनी, लोकेश सैनी, महेश सैनी, प्रकाश सैनी, पुनीत सैनी, राधेश्याम सैनी, संजय सांखला, कन्हैयालाल सैनी, मनोज सैनी एवं सुरेन्द्र सैनी सहित समाज के सभी बंधुओं का आत्मीय सहयोग प्राप्त हुआ। देर रात तक समाज के बंधुओं ने इस उत्सव का आनंद लिया। समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विभिन्न स्पर्धाओं की विजेता महिलाओं को उपहार एवं पुरस्कार बांटे। देर रात तक स्नेह भोज के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का दौर चलता रहा। अंत में मंत्री मनोहर सैनी ने आभार माना।
#फलमल #सन #समज #छवन #इदर #क #करव #चथ #क #उदयपनरगरग #सपरधओ #क #बच #स #अधक #महलओ #न #उतसह #क #सथ #लय #हसस
#फलमल #सन #समज #छवन #इदर #क #करव #चथ #क #उदयपनरगरग #सपरधओ #क #बच #स #अधक #महलओ #न #उतसह #क #सथ #लय #हसस

Source link