0

ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा लगाते 9 आरोपी पकड़ाए: इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी के फ्लैट में दबिश दी; करोड़ों का हिसाब मिला – Indore News

इंदौर क्राइम ब्रांच ने राउ इलाके की सिलिकॉन सिटी में ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्‌टा लगाते 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से करीब 20 मोबाइल, 2 लैपटॉप और अन्य सामान जब्त हुआ है।

.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने सिलिकाॅन सिटी के एक फ्लैट में दबिश देकर यहां से धीरज राठौर निवासी अलीराजपुर,चंदन मोरे निवासी जिला गोरखपुर, नितिन गर्ग निवासी जबलपुर ,दीपक कुशवाह निवासी जबलपुर ,भारत सिंह निवासी जिला सरसा, विशाल बागडे निवासी बालाघाट, अमन पाटिल निवासी नागपुर, विजय पाल निवासी अलीराजपुर और आकाश निवासी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को पकड़ा है।

आरोपी Lotus ऐप से कस्टमर को आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ये सामान हुआ जब्त

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आरोपियों ने प्रदेश के बाहर भी लोगो को एप डाउनलोड करवाया था। उनके पास से 20 मोबाइल 2 लैपटॉप, 8 एटीएम, 18 हजार 250 नकदी ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा मिला है। आरोपियों पर अपराधा शाखा में गेमिंग एक्ट को लेकर केस दर्ज किया गया है।

#ऑनलइन #गमग #एप #पर #सटट #लगत #आरप #पकड़ए #इदर #करइम #बरच #टम #न #आरप #क #फलट #म #दबश #द #करड #क #हसब #मल #Indore #News
#ऑनलइन #गमग #एप #पर #सटट #लगत #आरप #पकड़ए #इदर #करइम #बरच #टम #न #आरप #क #फलट #म #दबश #द #करड #क #हसब #मल #Indore #News

Source link