0

नर्मदापुरम में डीएपी के लिए किसान परेशान: सुबह 4 बजे से लगी कतार; दस्तावेज रखकर अपना नंबर लगाते दिखे – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले में डीएपी और यूरिया के लिए किसान परेशान है। किसान सुबह 4 बजे से डीएपी के लिए गोदामों पर पहुंचकर कतार लगे हुए है। सोमवार को भी जिले के नर्मदापुरम शहर के अनाज मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम और माखननगर, सेमरी हरचंद, इटारसी के गोदामों पर भीड़ ल

.

माखन नगर डबल लॉक गोदाम पर टोकन के लिए सुबह 4 बजे से किसानों की लाइन लगना शुरू हो गई। इस बीच किसानों ने कतार के बीच कागज, पार्वती और दस्तावेज रख दिए। सुबह 9 बजे से गोदाम पर टोकन का वितरण शुरू हुआ।

माखन नगर डबल लॉक गोदाम पर किसान कागज पार्वती और दस्तावेज रखकर अपना नंबर लगाते दिखे।

दो बार कतार लग रहे किसान

बता दें कि, नर्मदापुरम समेत जिले भर में डीएपी खाद का संकट है। जिसके चलते इस बार सोसायटियों से डीएपी का वितरण नहीं हो रहा है। केवल विपणन संघ डीएपी, यूरिया दे रहा है। ऐसे में ब्लॉक में एक ही स्थान पर वितरण होने से बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ लग रही है।

40-50 किमी दूर तक से किसान ब्लॉक मुख्यालय स्थित डबल लॉक गोदाम पर पहुंच रहे है। खाए के लिए किसानों को दो बार कतार में लगना पड़ रहा है। पहले टोकन और फिर डीएपी लेने के लिए किसान कतार में लग रहे है।

कांग्रेस दे चुकी आन्दोलन की चेतावनी

जिले में डीएपी और यूरिया के संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी भी प्रशासन और सरकार को चेता चुकी है। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार और अधिकारी किसानों की समस्या सुने, व्यवस्था में सुधार करें, वर्ना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

#नरमदपरम #म #डएप #क #लए #कसन #परशन #सबह #बज #स #लग #कतर #दसतवज #रखकर #अपन #नबर #लगत #दख #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #डएप #क #लए #कसन #परशन #सबह #बज #स #लग #कतर #दसतवज #रखकर #अपन #नबर #लगत #दख #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link