0

Indore: स्वाति युवराज काशिद को मराठा समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पुणे में हुई घोषणा


पुणे में स्वाति युवराज काशिद को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंदौर की स्वाति युवराज काशिद को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें अखिल भारतीय महिला मराठा महासंघ ने राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पुणे में 19 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की गई। इस नियुक्ति को मराठा समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण और नेतृत्व को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।

Trending Videos

बता दें कि कार्यक्रम में देशभर से मराठा समाज की प्रमुख महिलाएं शामिल हुईं, जहां समाज की एकजुटता और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति काशिद ने बताया कि करीब 125 वर्ष पुराने अखिल भारतीय मराठा महासंघ की पूरे देश में शाखाएं हैं। पूरे देश में महासंघ से 15 लाख से ज्यादा सदस्य हैं। इस महासंघ से जुड़े कई लोग राजनीति में भी सक्रिय हैं, जिन्होंने विधायक और मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इस संगठन की स्थापना 1900 में कोल्हापुर के राजश्री शाहूजी महाराज द्वारा की गई थी और इसका पंजीकरण कांग्रेस के बाद देश का दूसरा संगठन बनने के रूप में हुआ था।

400 किलोमीटर की पदयात्रा रही चर्चा में

स्वाति काशिद को उनके नेतृत्व और संघर्षशीलता के कारण इस पद के लिए चुना गया है। उनके नेतृत्व में, उन्होंने मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कई सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलनों का नेतृत्व किया है। हाल ही में, उन्होंने 400 किलोमीटर की पदयात्रा कर इंदौर में मराठा समाज की नारी शक्ति का प्रतीक ‘जिजाऊ’ की एक विशाल प्रतिमा स्थापित करवाई, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। उनके इस प्रयास को महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में भी व्यापक सराहना मिली है, जिससे वे महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।

कौन हैं स्वाति काशिद

नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद इंदौर की रहने वाली हैं। वे पेशे से वकील होने के साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं। इसके साथ ही वे इंदौर में सर्वभाषी मराठी संघ की अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रही हैं। स्वाति के चुने जाने के पीछे एक कारण ये भी है कि वे महाराष्ट्र से बाहर रहकर भी मराठा समाज की सेवा कर रही हैं।

Source link
#Indore #सवत #यवरज #कशद #क #मरठ #समज #क #रषटरय #महल #अधयकष #क #जममदर #पण #म #हई #घषण
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-s-swati-yuvraj-kashid-becomes-national-women-president-of-maratha-society-2024-10-20
2024-10-20 03:57:09