0

इंदौर में रामानंदनगर में करवाचौथ पूजन: महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर करवा माता और शिव-पार्वती का किया पूजन, चंद्रमा को अर्घ्य देकर छोड़ा उपवास – Indore News

करवा चौथ पर महिलाओं ने रविवार को निर्जला व्रत रखा। सौलह शृंगार करके सजी-धजी महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर करवा माता और शिव पार्वती की पूजा-अर्चना की। सामूहिक रूप से सभी महिलाओं ने करवा माता की कथा सुन

.

पूजन करती महिलाएं।

इसी श्रृंखला में रामानंद नगर में भी सभी महिलाओं ने एकत्रित होकर करवा माता और शिव पार्वती की पूजा की। करवा चौथ कथा सुनकर माता की आरती की गई। आरती के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की और दर्शन किए। चांद देखने के बाद सभी महिलाओं ने अपना व्रत खोला। इसमें लगभग 15 महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर व्रत रखा। इसके बाद शाम को चांद दिखने पर करवा चौथ पूजा और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला।

पूजा की थाल लिए महिलाएं।

पूजा की थाल लिए महिलाएं।

परिक्रमा करती महिलाएं

परिक्रमा करती महिलाएं

परंपरा के अनुसार छलनी में से पति का मुख देखती एक महिला।

परंपरा के अनुसार छलनी में से पति का मुख देखती एक महिला।

#इदर #म #रमनदनगर #म #करवचथ #पजन #महलओ #न #नरजल #वरत #रखकर #करव #मत #और #शवपरवत #क #कय #पजन #चदरम #क #अरघय #दकर #छड़ #उपवस #Indore #News
#इदर #म #रमनदनगर #म #करवचथ #पजन #महलओ #न #नरजल #वरत #रखकर #करव #मत #और #शवपरवत #क #कय #पजन #चदरम #क #अरघय #दकर #छड़ #उपवस #Indore #News

Source link