रतलाम के बड़ावदा थाना अंतर्गत बड़ावदा गांव में सोमवार दोपहर कुएं में एक व्यक्ति का तीन दिन पुराना शव उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जावरा अस्पताल भेजा।
.
मृतक की शिनाख्त लाला (40) पिता हरिराम चंद्रवंशी के रूप में हई है। वह उसी गांव का रहने वाला था। जिस कुएं में शव मिला वह गांव के ही जगदीश चौधरी का है।
मृतक के पांच बच्चे जानकारी के अनुसार, लाला चंद्रवंशी के पांच बच्चे हैं। वह चार दिनों से लापता था। पुलिस ने बताया, परिजनों के बयान लिए जाएंगे।
इस तरह कुएं में औधें मुहं शव पड़ा था।
#कए #म #उतरत #मल #तन #दन #परन #शव #चर #दन #स #थ #लपत #Ratlam #News
#कए #म #उतरत #मल #तन #दन #परन #शव #चर #दन #स #थ #लपत #Ratlam #News
Source link