आलीराजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार शाम हादसा हो गया। मोड़ लेने के दौरान जोबट बीआरसी के वाहन ने तीन अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई।
.
जोबट के बीआरसी प्रवीण प्रजापति साथी कर्मचारी बीएसी शेरसिंह के साथ कार से अलग-अलग बैठकों में भाग लेने के लिए कलेक्ट्रेट आए थे। बीआरसी एक बैठक में व्यस्त होने पर शेरसिंह शिक्षा विभाग के कार्यालय गए थे। वहां से आते समय उनके वाहन की परिसर में खड़ी तीन अन्य कारों से टक्कर हो गई।
हादसे में एकलव्य विद्यालय उमराली के प्राचार्य मनोज जैन, आजादनगर से रजिस्ट्री के लिए कलेक्ट्रेट आए मनीष बैरागी के वाहन सहित एक अन्य कार क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौके पर आ गए थे।
#बआरस #क #कर #तन #वहन #स #टकरई #आलरजपरकलकटरट #परसर #म #आज #शम #हदस #alirajpur #News
#बआरस #क #कर #तन #वहन #स #टकरई #आलरजपरकलकटरट #परसर #म #आज #शम #हदस #alirajpur #News
Source link