0

Indore News: जत्रा को मिला स्वच्छता चैंपियन पुरस्कार, लाखों लोगों का आयोजन हुआ जीरो वेस्ट

मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित जत्रा को जीरो वेस्ट करने पर नगर निगम ने स्वच्छता चैंपियन पुरस्कार दिया।

 



पुरस्कार देते अतिथि।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

Trending Videos



विस्तार


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जत्रा 100% जीरो वेस्ट था। इस आयोजन में बायोडिग्रेबल आइटम फूड से संबंधित प्लेट ग्लास सहित अन्य का इस्तेमाल किया। जत्रा में 20 से ज्यादा कलेक्शन काउंटर बनाए गए थे, जिनमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग किया जा रहा था। इसको लेकर नगर निगम ने मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के जत्रा को स्वच्छता की मिसाल कायम करने के लिए स्वच्छता चैंपियन पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार नगर निगम के अपर आयुक्त और स्वच्छता प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की उपस्थिति में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर दांडेकर, राजेश शाह, तृप्ति महाजन को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Trending Videos

साल 2000 से ही शुरू हुआ अभियान

ट्र्स्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता की जागरूकता सन् 2014 से भारत वर्ष में आई लेकिन जत्रा के पहले संस्करण सन् 2000 से ही स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता रहा है। पदाधिकारियों यह भी बताया कि सन 2000 के समय गीले कचरे से खाद बनाने का प्रावधान उपलब्ध नहीं था फिर भी आयोजकों की कोशिश रही है कि सम्पूर्ण परिसर स्वच्छ रहे और इस हेतु इंदौर की जनता ने हमारा साथ दिया। उसी से हमारा उत्साहवर्धन भी हुआ और हर वर्ष बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा भी मिली। 

देशभर के अधिकारी करते हैं आश्चर्य

सम्मान करते हुए अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय स्वच्छता मिशन से जुड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया के ग्रुप में जत्रा जैसे वृह्द आयोजन की पोस्ट डालते हैं कि यह आयोजन पूर्णतः जीरो वेस्ट है। जब सभी अधिकारियों को आश्चर्य और उत्सुकता दोनों जाहिर होती है।

Source link
#Indore #News #जतर #क #मल #सवचछत #चपयन #परसकर #लख #लग #क #आयजन #हआ #जर #वसट
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-news-jatra-zero-west-swachh-bharat-mission-2024-10-21
2024-10-21 04:28:59