0

जिस घर में गौ सेवा होती है, उस घर पर सभी देवी देवताओं की कृपा होती है: किशोर दास महाराज – Sagar News

श्री गोरेलाल कुंज धाम वृंदावन से पधारे स्वामी श्री किशोरदास महाराज सोमवार को अपने शिष्यों के साथ केसरवानी निवास पर पहुंचे। समाजसेवी संजीव केसवानी,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी एवं समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने परिवार सहित गुरुद

.

इस अवसर पर रसिक संत स्वामी किशोर दास महाराज ने कहा कि अभी-अभी एक स्थान पर मैं गौमाता की महिमा के बारे में चर्चा करके निकला और यहां पर पहुंचा जिसके प्रतिफल में मुझे भगवान श्री कृष्ण की प्रिय श्यामा गाय के दर्शन हुए। यह साक्षात भगवान श्री कृष्णा की महिमा ही है। वैसे तो सभी गौ माता हमारे लिए पूजनीय है परंतु जो श्यामा गौमाता की सेवा करता है वह साक्षात भगवान श्री कृष्ण की सेवा है जो मेरे शिष्य शैलेश केसरवानी और उनका पूरा परिवार कर रहा है।

महाराज ने कहा कि यहां उपस्थित सभी मेरे बन्धु मेरी एक बात अवश्य आप लोग स्मरण रखें गौ माता को कभी पशु का रूप ना माने। गौ माता में 36 कोटि के देवी देवता समाहित है। इस अवसर पर बबीता केसरवानी,गीता केसरवानी, श्वेता केसरवानी, नवीन केसरवानी, भारती केसरवानी, वंशिका केसरवानी, संतश्री पंडित केशव महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी, प्रमोद उपाध्याय आदि मौज्ूद रहे।

#जस #घर #म #ग #सव #हत #ह #उस #घर #पर #सभ #दव #दवतओ #क #कप #हत #ह #कशर #दस #महरज #Sagar #News
#जस #घर #म #ग #सव #हत #ह #उस #घर #पर #सभ #दव #दवतओ #क #कप #हत #ह #कशर #दस #महरज #Sagar #News

Source link