0

Vivo S20 स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा, 6,500mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिला सर्टिफिकेशन; स्पेसिफिकेशन्स भी लीक

Vivo S20 को जल्द Vivo S19 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। Vivo S20 हैंडसेट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि, एक अपकमिंग Vivo स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन मिला है, जिसके S20 होने का अनुमान है। वहीं, अपकमिंग वीवो फोन के डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स सहित कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक की गई है। पिछला Vivo S19 एक Pro वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसे में संभावना है कि वेनिला S20 वेरिएंट के साथ एक Vivo S20 Pro मॉडल भी आ सकता है।
 

Vivo S20 Features (Expected)

मॉडल नंबर V2429A के साथ एक Vivo हैंडसेट को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अनुमान है कि यह Vivo S20 होगा। वहीं, एक चाइनीज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने एक वीबो पोस्ट में कथित हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। फोन 6.67-इंच 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है। 

कहा गया है कि Vivo S20 Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। हैंडसेट में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसमें 6,365mAh रेटेड या 6,500mAh की सामान्य बैटरी होने की उम्मीद है। फोन की मोटाई 7.19 mm और वजन 185.5 ग्राम हो सकता है।

Vivo S20 में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल हो सकता है। वहीं, बताया गया है कि हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस होगा।

बता दें कि Vivo S19 को इस साल मई में Vivo S19 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। वेनिला मॉडल 6.78-इंच 1.5K OLED स्क्रीन, Snapdragon 7 Gen 3 SoC, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आता है। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसकी मोटाई 7.19 mm और वजन 193 ग्राम है।

Source link
#Vivo #S20 #समरटफन #50MP #सलफ #कमर #6500mAh #बटर #क #सथ #जलद #हग #लनच #मल #सरटफकशन #सपसफकशनस #भ #लक
2024-10-21 14:43:46
[source_url_encoded