0

चंदेरी के सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठे: शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ी, गली-गली में पसरी गंदगी – Ashoknagar News

जिले की चंदेरी के सफाई कर्मचारी बीते चार दिन से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर हैं। सभी कर्मचारी टेंट लगाकर धरना पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण से साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। कर्मचारी अपनी साथ मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे शहर की गली-गली में कच

.

यह हैं मांगे

  • क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी और क्षेत्र के फैलाव को देखते हुए 50 नए सफाई कामगारों की नियुक्तियों करें।
  • सफाई कामगार विनियमित है उनको शासन के नियम अनुसार नियमित किया जाए।
  • जिन्हें कार्य करते 10 साल हो चुके हैं शासन के नियम अनुसार विनियमित किया जाए।
  • सफाई कर्मियों का वेतन 1 से 5 तारीख के बीच डाला जाए।
  • कर्मचारियों की वेतन पार्षदों के वेरिफिकेशन के बाद कराई जाती है वह बंद कर पहले की भांति करें।
  • निकाय में जितने भी दैनिक वेतन भोगी शेष रहे हैं उनका शासन के नियमानुसार EPF काटा जाए।
  • छठवां और सातवां वेतन आज तक नहीं दिया गया वह दिया जाए।

पिछले चार दिनों से सफाई नहीं होने पर हर तरफ कचरा दिखाई दे रहा है।

#चदर #क #सफईकरम #हडतल #पर #बठ #शहर #क #सफई #वयवसथ #बगड़ #गलगल #म #पसर #गदग #Ashoknagar #News
#चदर #क #सफईकरम #हडतल #पर #बठ #शहर #क #सफई #वयवसथ #बगड़ #गलगल #म #पसर #गदग #Ashoknagar #News

Source link