जिले की चंदेरी के सफाई कर्मचारी बीते चार दिन से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर हैं। सभी कर्मचारी टेंट लगाकर धरना पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण से साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। कर्मचारी अपनी साथ मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे शहर की गली-गली में कच
.
यह हैं मांगे
- क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी और क्षेत्र के फैलाव को देखते हुए 50 नए सफाई कामगारों की नियुक्तियों करें।
- सफाई कामगार विनियमित है उनको शासन के नियम अनुसार नियमित किया जाए।
- जिन्हें कार्य करते 10 साल हो चुके हैं शासन के नियम अनुसार विनियमित किया जाए।
- सफाई कर्मियों का वेतन 1 से 5 तारीख के बीच डाला जाए।
- कर्मचारियों की वेतन पार्षदों के वेरिफिकेशन के बाद कराई जाती है वह बंद कर पहले की भांति करें।
- निकाय में जितने भी दैनिक वेतन भोगी शेष रहे हैं उनका शासन के नियमानुसार EPF काटा जाए।
- छठवां और सातवां वेतन आज तक नहीं दिया गया वह दिया जाए।
पिछले चार दिनों से सफाई नहीं होने पर हर तरफ कचरा दिखाई दे रहा है।
#चदर #क #सफईकरम #हडतल #पर #बठ #शहर #क #सफई #वयवसथ #बगड़ #गलगल #म #पसर #गदग #Ashoknagar #News
#चदर #क #सफईकरम #हडतल #पर #बठ #शहर #क #सफई #वयवसथ #बगड़ #गलगल #म #पसर #गदग #Ashoknagar #News
Source link