जबलपुर में अवैध फीस वसूलने पर गिरफ्तार जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन की पुलिस को दो दिन की रिमांड मिली है। मंगलवार शाम मेबन और स्कूल के सचिव अनुराग श्रीवास्तव को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। श्रीवास्तव से पूछताछ पूरी हो चुकी
.
25 करोड़ रुपए से अधिक फीस वसूलने के मामले में मेबन के अलावा सोमवार को स्कूल के सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया था। कोषाध्यक्ष कविता बलेछा फरार हैं।
स्कूल संचालक ने अवैध फीस वसूली। इसी फीस से लग्जरी गाड़ियां खरीदीं, दुबई घूमा और प्रॉपर्टी में निवेश किया। इसके अलावा स्कूल में फर्जी आईएसबीएन नंबर वाली किताबें कोर्स में शामिल कीं।
2 करोड़ की जमीन खरीदी, इसका इस्तेमाल क्या? नहीं बताया
अब तक की जांच में पता चला है कि चार लग्जरी गाड़ियां दमन-दीव के नंबर से खरीदी गईं। इनकी कीमत 2 करोड़ 51 लाख 60 हजार रुपए है। स्कूल मैनेजमेंट ने इन्हीं गाड़ियों को बेचने में 48 लाख 50 हजार रुपए का घाटा दिखाया। जॉय एजुकेशन सोसायटी की बैलेंस शीट में फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में 2 करोड़ 10 लाख रुपए की जमीन सेंचुरी डेवलपर्स में खरीदी गई। इस बारे में पूछताछ के दौरान इसकी जानकारी नहीं दी गई। यह भी नहीं बताया कि जमीन कहां पर है और इसका क्या इस्तेमाल है।
::: खबर अपडेट की जा रही है
#दमनदव #क #नबर #स #खरद #लगजर #गड़य #घट #दखय #सकल #सचलक #द #दन #क #रमड #पर #लख #क #अवध #फस #वसल #इस #पस #स #दबई #घम #Jabalpur #News
#दमनदव #क #नबर #स #खरद #लगजर #गड़य #घट #दखय #सकल #सचलक #द #दन #क #रमड #पर #लख #क #अवध #फस #वसल #इस #पस #स #दबई #घम #Jabalpur #News
Source link