0

रायसेन कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई:कलेक्टर ने किया नागरिकों की समस्याओं का समाधान; वीसी में जुड़े अन्य अधिकारी


रायसेन कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर अरविंद ने नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में विभिन्न तहसीलों से आने वाले नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार परेशान ना होना पड़े इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही निराकरण उपरांत अवगत कराने के लिए भी कहा।
#रयसन #कलकटरट #म #हई #जनसनवईकलकटर #न #कय #नगरक #क #समसयओ #क #समधन #वस #म #जड़ #अनय #अधकर
#रयसन #कलकटरट #म #हई #जनसनवईकलकटर #न #कय #नगरक #क #समसयओ #क #समधन #वस #म #जड़ #अनय #अधकर

Source link