0

Weather: इंदौर में फिर तेज बारिश, ठंड बढ़ी, तेज हवाओं ने कंपकंपाया


इंदौर में मौसम बदला और बारिश हुई। फोटो- जयेश मालवीय।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में मंगलवार शाम को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते-होते मौसम ने करवट ली। शाम 4 बजे तक आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी, लेकिन उसके बाद बादल छाने लगे। कुछ ही समय बाद तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को मौसम में बदलाव का एहसास हुआ। शाम 6 बजे के आसपास कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हुई और धीरे-धीरे यह बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। करीब आधे घंटे तक हुई इस तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने लगा और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

Trending Videos

नया सिस्टम हो रहा सक्रिय

बारिश से पहले शाम 5.30 बजे तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और मौसम में ठंडक घुल गई। इस अचानक बदले मौसम ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया, बल्कि ठंड के आगमन का भी संकेत दिया। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश का कारण लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है, जो वर्तमान में सक्रिय है। इस सिस्टम के कारण हवा के दबाव में बदलाव हो रहा है और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

कई इलाकों में चली गई बिजली

तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली छोड़ रखी थीं, लेकिन अचानक आई बारिश ने उन्हें जल्दी से सामान समेटने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा, जो लोग खरीदारी या अन्य कामों के लिए घर से बाहर निकले थे, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन और जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे लोग देर तक जाम में फंसे रहे।

तेज होगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ेगा। पिछले 10 साल के ट्रेंड को देखें तो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रात का तापमान तेजी से गिरने लगता है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस साल भी ठंड जल्दी आएगी और रात के समय तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी। मध्य प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन सिस्टम की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, मुरैना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। 

मौसम के बदलाव सामान्य

हालांकि, मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अक्टूबर के अंत में मौसम में इस तरह के बदलाव सामान्य माने जाते हैं। ठंड का असर अब प्रदेश में दिखाई देने लगेगा, और जैसे-जैसे समय बीतेगा, ठंडक बढ़ेगी। इस मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण वातावरण में बने दबाव के क्षेत्र और चक्रवातीय गतिविधियां हैं, जो अप्रत्याशित बारिश और हवाओं को जन्म दे रही हैं। इस प्रकार, इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में अचानक मौसम के बदलाव ने ठंड के आगमन का संकेत दिया है, जो आने वाले दिनों में और अधिक स्पष्ट रूप से महसूस होगा।

Source link
#Weather #इदर #म #फर #तज #बरश #ठड #बढ #तज #हवओ #न #कपकपय
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/weather-indore-news-update-imd-alert-today-rain-temperature-forecast-2024-10-22
2024-10-22 02:17:59