0

दिवालिया हो गए थे अनुपम खेर: बोले- ऑफिस-घर बेचने के कगार पर था, कार चोरी हुई तो पुलिस वाले भी हंसने लगे

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुपम खेर ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बावजूद वो दिवालियापन के कगार पर आ गए थे। इसी बुरे वक्त में उनकी कार भी चोरी हो गई थी।

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अनुपम खेर ने कहा, ‘टीवी टाइकून बनने की कोशिश में, मैं 2003-04 में लगभग दिवालिया हो गया था। उस समय मैं स्थापित हो चुका था और अच्छी फिल्में कर रहा था। लेकिन मेरा ऑफिस और घर दोनों बिकने की कगार पर था।

एक दिन मुझे याद आया कि कैसे, एक स्ट्रगलिंग एक्टर के रूप में सफलता मांगने के लिए महालक्ष्मी मंदिर जाता था। लेकिन एक बार जब मैं एक्टर बन गया तो मैंने जाना बंद कर दिया। मुझे लगा कि भगवान मुझसे नाराज हैं और इसलिए मेरे बुरे दिन आ गए हैं।’

अनुपम बोले- पुलिस वाले मुझ पर हंस रहे थे

इंटरव्यू में आगे अनुपम ने बताया कि कैसे उनके सामने ही उनकी कार चोरी हो गई। एक्टर ने कहा, ‘मुझे गाड़ी चलाने में ज्यादा मजा नहीं आता। लेकिन उस दिन मैं खुद गाड़ी चलाकर मंदिर गया था। मैंने कार चालू छोड़ दी और प्रार्थना करने के लिए बाहर निकला। जैसे ही मैं प्रार्थना करने के लिए झुका, मैंने देखा कि एक चोर मेरी कार को लेकर भाग रहा है।

मैंने तुरंत एक ऑटो बुलाया और ड्राइवर से कार का पीछा करने के लिए कहा। हालांकि हम उस चोर को नहीं पकड़ पाए। फिर हम पुलिस स्टेशन गए। जब मैंने पुलिस को बताया कि कार कैसे चोरी हुई, तो वो लोग हंसने लगे। कई तो फर्श पर लोट-पोट हो रहे थे और कह रहे थे कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा हो सकता है। यह उन्हें किसी फिल्म के सीन जैसा लगा था।

फिल्म में कंगना के साथ दिखाई देंगे अनुपम

बताते चलें, अनुपम खेर ने महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म सारांश से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कई हिट फिल्मों में नजर आए। इस लिस्ट में राम लखन, तेजाब, लम्हे, दिल, विजय, खोसला का घोसला, ए वेडनसडे, बेबी जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं आने वाले समय में वे फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे। इस फिल्म में कंगना रनोट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

Source link
#दवलय #ह #गए #थ #अनपम #खर #बल #ऑफसघर #बचन #क #कगर #पर #थ #कर #चर #हई #त #पलस #वल #भ #हसन #लग
2024-10-23 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fanupam-kher-had-become-bankrupt-133845843.html