0

‘दंगल’ ने कमाए 2000 Cr पर मेरे परिवार को सिर्फ…’, 8 साल बाद छलका बबीता फोगाट का दर्द, मेकर्स के लिए कहीं ये बात

नई दिल्ली. साल 2016 का वो फिल्म जिसमें उस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. वो फिल्म जो देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद की गई. फिल्म ने 100-200 या 500 करोड़ नहीं पूरे 2000 करोड़ की कमाई की. फिल्म में लीड रोल निभाया था आमिर खान. फिल्म ने हरियाणा की उन छोरियों के बारे में बताया था, जिन्होंने अपनी दांवों से अच्छे-अच्छे को पस्त कर दिया था. जी हां बात कर रहे हैं फिल्म ‘दंगल’ की. नितेश तिवारी की फिल्म को लेकर अब 8 साल बाद पहलवान बबीता फोगाट ने बात की है.

आमिर खान की ‘दंगल’ ने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने बबीता फोगट को एक घरेलू नाम बना दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉमेंस कर 2000 करोड़ की कमाई की. लेकिन, मेकर्स ने फोगाट परिवार को फिल्म के एवज में कुछ ही भुगतान किया.

दंगल के निर्माताओं से कितना मिला पैसा?
बबीता फोगट ने हाल ही में न्यूज 24 के साथ बातचीत में फिल्म दंगल को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि फोगट परिवार को दंगल के निर्माताओं से कितना पैसा मिला? तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1% से भी कम था. ‘दंगल’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की. जब एंकर ने पूछा कि क्या फोगट परिवार को निर्माताओं से ₹20 करोड़ मिले, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उसका 10% का आधा, लगभग 1 करोड़ रुपये थे. यह डील आमिर खान के निर्माता के रूप में आने से पहले ही निर्देशक नितेश तिवारी की टीम के साथ स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही तय हो गई थी.

मेकर्स ने बदलना चाहा था नाम
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसको लेकर दुख होता है? तो उन्होंने कहा कि नहीं… क्योंकि तब पापा (महावीर फोगाट) ने कह दिया था कि सिर्फ लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए. उन्होंने कहा कि वह लोगों की वजह से घर-घर में मशहूर हो गईं, न कि फिल्म की वजह से. उन्होंने यह भी याद किया कि जब आमिर बोर्ड पर आए थे, तो उनकी टीम ने पात्रों के नाम बदलने का भी सुझाव दिया था, लेकिन पापा नहीं माने.

जब आमिर की चीम के सामने महावीर फोगाट ने रखा प्रस्ताव
बबीता ने यह भी खुलासा किया कि दंगल के व्यावसायिक रूप से बेहद सफल होने के बाद, उनके पिता ने आमिर की टीम के सामने प्रस्ताव रखा कि वे हरियाणा में एक कुश्ती अकादमी खोलें. बबीता ने आगे बताया कि हम एक अकादमी खोलने के संबंध में उनकी टीम के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने न तो हां कहा और न ही ना और आखिरकार अकादमी कभी सफल नहीं हो सकी.

हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सिद्धार्थ रॉय कपूर के नेतृत्व वाली यूटीवी मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित, दंगल में आमिर ने महावीर सिंह फोगट, फातिमा सना शेख और ज़ायरा वसीम ने गीता फोगट, और सान्या मल्होत्रा ​​और सुहानी भटनागर ने बबीता फोगट की भूमिका निभाई. साक्षी तंवर ने फोगाट बहनों की मां का किरदार निभाया था. इसे हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक हिट माना जाता है.

Tags: Aamir khan, Babita phogat

Source link
#दगल #न #कमए #पर #मर #परवर #क #सरफ.. #सल #बद #छलक #बबत #फगट #क #दरद #मकरस #क #लए #कह #य #बत
[source_link