0

ऐश्वर्या राय और आराध्या की फैमिली फोटो वायरल: अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी से तलाक की अटकलें फिर से बढ़ीं

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की हाल ही में एक फैमिली फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बीच, अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी ने फिर से उनके तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है।

काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें चल रही हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसा कुछ मिल जाता है, जो इन अफवाहों को बढ़ावा देता है।

हाल ही में वायरल हुई फोटो में ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी आराध्या के साथ एक फैमिली फंक्शन में नजर आईं। फैन पेज के मुताबिक, ये ऐश्वर्या के कजिन सागर शेट्टी का बर्थडे था। तस्वीर में ऐश्वर्या ने आराध्या को गले लगाया हुआ है, और वे अपने बाकी परिवार के साथ पोज दे रही हैं। टेबल पर बर्थडे केक और फूल भी रखे हुए हैं।

फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अभिषेक बच्चन की गैरमौजूदगी को लेकर हो रही है, खासकर जब उनके तलाक की अफवाहें इतनी जोरों पर हैं।

फोटो वायरल होते ही फैंस ने ऐश्वर्या के परिवार की सादगी की तारीफ की। कुछ लोगों ने कपल के अलग होने की अफवाहों को भी सामान्य बताया। एक यूजर ने आराध्या के बारे में लिखा, ‘वो तो बहुत बहु-संस्कृति वाली बच्ची है।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘हमें तलाक और नाकाम शादियों को सामान्य समझना चाहिए। लोग बिना किसी की गलती के अलग हो सकते हैं। खुश रहकर को-पेरेंटिंग करना, सिर्फ दिखावे के लिए साथ रहने से बेहतर है।’

बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 में शादी की थी। 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। ऐश्वर्या आखिरी बार 2023 में मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था।

इसके अलावा, कुछ दिनों पहले, अभिषेक और एक्ट्रेस निम्रत कौर के बीच अफेयर की अफवाहें भी सामने आई थीं। हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा हो रही है। फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि कहीं इन अफवाहों का उनके वैवाहिक जीवन पर तो असर नहीं पड़ा?

खबरें और भी हैं…

Source link
#ऐशवरय #रय #और #आरधय #क #फमल #फट #वयरल #अभषक #बचचन #क #गरमजदग #स #तलक #क #अटकल #फर #स #बढ
2024-10-23 07:08:28
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faishwarya-rai-and-aaradhyas-family-photo-goes-viral-133850660.html