0

मजदूरी में भेदभाव का आरोप लगा काम रोका: मजदूर बोले- बाहरी को 400 से 700, लोकल को 300 से 500 रुपए दे रहे – Dindori News

डिंडोरी के पास बुधवार को गौड़ कला केंद्र निर्माण में लगे मजदूरों ने भुगतान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। मजदूर पुरुषोत्तम और पंकज ने बताया कि यहां अन्य जिलों के मजदूर भी काम कर रहे हैं। हम सभी से बराबर काम लिया जा रहा

.

धरने की जानकारी लगते ही संस्कृति विभाग के अधिकारी ललित प्रजापति मौके पर पहुंचे और सभी मजदूरों को एक समान भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद मजदूर काम पर लौट गए।

संस्कृति विभाग करंजिया जनपद पंचायत के पाटन गढ़ गांव में गौड़ कला केंद्र का निर्माण स्वर्गीय जनगण श्याम की स्मृति में लगभग 10 करोड़ की लागत से करा रहा है।

करंजिया जनपद पंचायत के पाटन गढ़ गांव में बन रहा गौड़ कला केंद्र।

#मजदर #म #भदभव #क #आरप #लग #कम #रक #मजदर #बल #बहर #क #स #लकल #क #स #रपए #द #रह #Dindori #News
#मजदर #म #भदभव #क #आरप #लग #कम #रक #मजदर #बल #बहर #क #स #लकल #क #स #रपए #द #रह #Dindori #News

Source link