0

दतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रात 3 बजे मकान पर दबिश देकर 27 जुआरियों से नकदी समेत 17 लाख से ज्यादा का सामान जब्त – datia News

रात 3 बजे पुलिस ने दबिश देकर 27 जुआरियों को पकड़ा।

शहरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर संचालित हो रहे जुआ के एक अड्डे को पुलिस ने तहस नहस कर दिया। आधी रात को पुलिस ने उनाव रोड स्थित एक मकान में दबिश देकर 27 जुआरियों सहित 17 लाख 84 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।

.

पकड़े गए आरोपी ताश के पत्तों से खेलते हुए हार जीत का दांव लगा रहे थे। पकड़ाए गए लोगों को जुआ की ऐसी लत हैं कि, चार पहिया वाहनों से झांसी, ग्वालियर, डबरा व भिंड से सिर्फ जुआ खेलने के लिए दतिया आते थे।

संभवतः यह पहला मौका है, जब जुआ की कार्रवाई में शहरी क्षेत्र में पुलिस को इतनी ज्यादा रकम बरामद हुई। जुए पर हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर अल सुबह तक देहात थाने में भीड़ रही। सूचना मिलते ही दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा पुलिस टीम के साथ उनाव रोड पर स्थित बृजेंद्र कमरिया के मकान को रात 3 बजे चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी कर टीम घर में घुसी तो वहां नोटों की गड्डियां पड़ी मिली। कमरे में मौजूद लोग ताश पत्तों के साथ हार जीत पर दांव लगाते मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति बन गई। लेकिन पहले से घेराबंदी हो जाने के कारण आरोपियों को भागने का रास्ता नहीं मिला। पुलिस 27 आरोपियों को पकड़ कर थाने लेकर आई। वहीं, 4 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गए सभी आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने 27 जुआरियों को पकड़ा।

2 लाख से अधिक नकदी भी की जब्त

पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़ाए गए 27 आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 4 हजार रुपए नकदी बरामद की है। इन पैसों की गड्डी से आरोपी ताश पत्ते के खेल में हार जीत का दांव लगा रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने 16 मोबाइल, 3 स्कूटी, 8 मोटरसाइकिल, एक बुलेरो कार जब्त की है। इन सभी की कीमत मिलकर कुल 17 लाख 84 हजार 100 रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने जुआरियों के पास से मोबाइल भी जब्त किए

पुलिस ने जुआरियों के पास से मोबाइल भी जब्त किए

वीडियो वायरल होने बाद बनाई थी टीम

मालूम हो कि, पिछले महीने में जुआ फाड़ो के वीडियो वायरल हुए थे। जिस को लेकर एसपी मिश्रा ने 25 सितंबर को एएसपी सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। यह टीम संबंधित थाने को भनक भी नहीं लगने देगी और सीधे कार्यवाही करेगी। ऐसा इस टीम को निर्देशित किया गया था। जिस को लेकर एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने यह कार्यवाही की है।

सख्त कार्रवाई करेंगे

वहीं, मामले को लेकर दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से सामाजिक कुरीति के चलते कई लोग दीवाली पर हार जीत का दाव लगाते है। जो सीधे सीधे अपराध है। इससे पूरे परिवार पर आर्थिक मार पड़ती है। ऐसा करने वालों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे। जिस को लेकर एक टीम भी बनाई गई है। जो संबधित थाने को भनक भी नहीं लगने देगी और सीधे कार्यवाही करेगी।

ये जुआड़ी पकड़े

विनय प्रताप पिता राधाचरण गुर्जर निवासी ग्राम सकीं, पंकज पिता पेज सिंह दांगी निवासी ग्राम दरियापुर, विजय पिता उत्तम डांगी निवासी बुंदेला कॉलोनी, इरफान पिता मुन्ना खान निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, आशु पिता मुन्ना खान निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, उमाशंकर पिता मुन्नीलाल सेन निवासी ग्राम जूनियर, संदीप पिता कमल किशोर शर्मा निवासी हजीरा ग्वालियर, प्रदीप पिता मुन्ना लाल यादव निवासी ग्राम बिसनरी, धर्मेंद्र पिता मुन्नालाल साबरी निवासी भिंड, धीरेंद्र पिता रामवीर शर्मा निवासी चुनार फाटक, अखिलेश पिता देवी शरण श्रीवास्तव निवासी पंचशील नगर, प्रकाश पिता दौलत राम सिंधी निवासी डबरा, सज्जन पिता कौशल दांगी निवासी ग्राम सिधवारी, सत्यवीर पिता अखिलेश यादव निवासी हनुमानगढ़ी, राजकुमार उर्फ राजू पिता कैलाश नारायण रावत निवासी मानिकपुर कॉलोनी, बृजेंद्र पिता नवाब सिंह रावत निवासी ग्राम खीरका, कमल सिंह पिता राम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पहाड़ी, नीलू पिता प्रीतम सिंह यादव निवासी कामद रोड इंदरगढ़, सत्येंद्र पिता जगदीश शर्मा निवासी ग्राम बड़ोंनकला, सुरेंद्र पिता पर्वत यादव निवासी लक्ष्मणपुरा, इमरान उर्फ किट्टू खान पिता जमील खान निवासी झांसी, उमेश पिता मनोज तिवारी निवासी मतानपुर मोहल्ला इंदरगढ़, आशु पिता दयाल गडरिया निवासी होलीपूरा, केशव पिता गिरवर सिंह यादव निवासी ग्राम हिनोतिया, राहुल पिता सतीश गुप्ता निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, शिवम पिता मीनू शर्मा निवासी बड़ोंनकला, मलखान पिता उत्तम सिंह यादव निवासी पंजाब नेशनल बैंक के पास दतिया।

ये आरोपी भागे थे मौके से

रघु यादव निवासी उडीना, देवेंद्र यादव निवासी पलोथर, बृजेंद्र कमरिया निवासी गंजी के हनुमान मंदिर और शेखर कमरिया निवासी उनाव रोड दतिया

#दतय #पलस #क #बड़ #कररवई #रत #बज #मकन #पर #दबश #दकर #जआरय #स #नकद #समत #लख #स #जयद #क #समन #जबत #datia #News
#दतय #पलस #क #बड़ #कररवई #रत #बज #मकन #पर #दबश #दकर #जआरय #स #नकद #समत #लख #स #जयद #क #समन #जबत #datia #News

Source link