NEOWISE के विकल्प के तौर पर नासा ने NEO Surveyor यानी नियर अर्थ ऑब्जेक्ट सर्वेयर टेलीस्कोप को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसे साल 2027 तक स्पेस में भेजने की तैयारी है। यह टेलीस्कोप भी पृथ्वी के नजदीक आने वाले उन ऑब्जेक्ट्स का पता लगाएगी, जो हमारे ग्रह के लिए खतरा बन सकते हैं।
एस्टरॉयड, मीटरॉयड आदि का पता लगाने के लिए दुनियाभर में टेलीस्कोप स्थापित किए गए हैं। साथ ही अंतरिक्ष से भी कई टेलीस्कोप यही काम करते हैं। बीते 14 साल से NEOWISE मिशन हमारे ग्रह को बाहरी खतरों से बचाने में लगा हुआ है। शुरुआत में इस मिशन को कम वक्त के लिए तैयार किया गया था, लेकिन स्पेस में पहुंचने के बाद इसने काफी सटीक रिजल्ट दिए और वैज्ञानिक इसका इस्तेमाल करते चले गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पृथ्वी के करीब छुपी हुई चीजों की पहचान करने के लिए नासा ने नई तकनीक डेवलप की है। तकनीक डेवलप करने में NEOWISE से मिले डेटा ने अहम भूमिका निभाई। इस टेलीस्कोप को ‘छुट्टी’ देकर नासा नए टेलीस्कोप के साथ स्पेस को टटोलना शुरू करेगी। इसके अलावा, सोलर मैक्सिमम यानी सूर्य में होने वाली गतिविधियां जिस तेजी से बढ़ी हैं, उसमें NEOWISE बहुत उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा। नतीजनत नासा को एक नए टेलीस्कोप की जरूरत है।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को NEOWISE टेलीस्कोप का स्पेसक्राफ्ट हाइबरनेशन मोड में चला जाएगा। फिर यह धीरे-धीरे पृथ्वी की ओर आना शुरू करेगा और इस साल के आखिर तक या 2025 की शुरुआत में यह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करके जल जाएगा।
Source link
#सल #तक #धरत #क #एसटरयड #स #बचन #वल #NEOWISE #मशन #ह #रह #खतम #अब #कन #करग #हमर #सरकष #जन
2024-08-04 08:36:11
[source_url_encoded