आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में आबकारी विभाग के दल ने ग्राम शत्रुखेड़ी, मनोरा, कादमी और पटपड़ा सहित राजस्थान राज्य की सीमा पर स्थित गांवों में सघन गश्त की और तलाशी अभियान चलाया।
.
चिन्हित स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान 50 पाव देशी शराब, प्लेन शराब 15 पाव, विदेशी शराब 180 एमएल लन्दन प्राइड गोआ व्हिस्की, 5 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 4 केस दर्ज किए गए हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस एन सिंगनाथ ने बुधवार शाम बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वैभव ठाकुर, आबकारी आरक्षक सुरेंद्र वारसी, गौरव जडेजा का सराहनीय योगदान रहा।
#अलगअलग #जगह #स #अवध #शरब #जबत #आबकर #वभग #न #लग #क #खलफ #दरज #कय #कस #Agar #Malwa #News
#अलगअलग #जगह #स #अवध #शरब #जबत #आबकर #वभग #न #लग #क #खलफ #दरज #कय #कस #Agar #Malwa #News
Source link