0

पुलिस ने दो गौ तस्करों को पकड़ा: 33 गोवंश जब्त किए, महाराष्ट्र लेकर जा रहा था – Burhanpur (MP) News

जिले में पुलिस ने गोवंश तस्करों पर कार्रवाई करते हुए आयशर ट्रक से 33 गोवंश जब्त किए। आरोपियों ने आयशर में सामने की ओर बोरियां रख रखी थी और अंदर पार्टीशन बनाकर गोवंश को छिपाया था।

.

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को गोवंश तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके तहत मुखबिर की सूचना पर गणपति नाका थाना पुलिस ने आयशर एचआर 55 एसी4376 में अवैध रूप से गोवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जाते हुए पकड़ा। इस दौरान आरोपियों ने कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

ट्रक में सामने की ओर बोरियां रखी थी।

एक यूपी और एक मप्र का आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान जाहिद पिता इब्राहीम कुरैशी निवासी कोशीकला तहसील छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश और सैफ अली निवासी सोनिया गांधी नगर रसलपुर देवास मप्र के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गोवंश महाराष्ट्र ले जा रहे थे। आयशर में बैल और बछड़े समेत 33 गोवंश ठूंसकर भरे गए थे। सभी को जब्त कर गोशाला भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जब्त किए गए मवेशियों और वाहनों की कुल कीमत 10.60 लाख रुपए है।

गणपति नाका थाना प्रभारी सुरेश महाले ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी।

#पलस #न #द #ग #तसकर #क #पकड #गवश #जबत #कए #महरषटर #लकर #ज #रह #थ #Burhanpur #News
#पलस #न #द #ग #तसकर #क #पकड #गवश #जबत #कए #महरषटर #लकर #ज #रह #थ #Burhanpur #News

Source link