बड़वानी के नए एसपी डाबर को चार्ज देते एसपी गेहलोद
प्रदेश के गृह मंत्रालय की ओर से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद का देवास एसपी के रूप में तबादला किया गया है। उनकी जगह जगदीश डाबर को बड़वानी जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है।
.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद का स्थानांतरण जिला देवास होने पर उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर की पद स्थापना होने पर डावर आदेश के 24 घंटे के भीतर ही बुधवार रात 9 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया।
डाबर इंदौर सहित संभाग के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बतौर एसपी बड़वानी उनके लिए तीसरा जिला होगा। वहीं एसपी के रूप में पदस्थ पुनीत गेहलोद का बड़वानी जिले में 19 माह का कार्यकाल रहा।
#बडवन #एसप #डबर #न #कय #पदभर #गरहण #आदश #क #घट #क #भतर #पहच #मखयलय #मह #तक #गहलद #क #हथ #थ #कमन #Barwani #News
#बडवन #एसप #डबर #न #कय #पदभर #गरहण #आदश #क #घट #क #भतर #पहच #मखयलय #मह #तक #गहलद #क #हथ #थ #कमन #Barwani #News
Source link