पार्ट टाइम जॉब के झांसे में आया मैनेजर
ये पूरी घटना इंदौर के पीथमपुर निवासी हिदायतुल्ला के साथ हुई है। हिदायतुल्ला एक निजी कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पोस्ट पर है। कुछ महीने पहले उसके व्हाट्सप्प पर एक सौम्या प्रकाश नाम की लड़की का मैसेज आया, जिसने एक गोल्ड कंपनी में हिदायतुल्ला को हर दिन 2 से 4 हजार इनकम वाली पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। पहले तो उसने काम करने से इनकार कर दिया लेकीन बाद में जब लड़की ने डेमों देने की बात कही तो पीड़ित ने हामी भर दी।
ऐसे ठगे पैसे
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सौम्या प्रकाश ने हिदायतुल्ला को एक पोर्टल की लिंक भेजकर उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया। आरोपी महिला ने गोल्ड पीड़ित से कहा कि, वह गोल्ड कंपनी में 10 हजार रुपए डाल देगी। 18 टास्क पूरे करने होंगे। गोल्ड की ज्वेलरी दिखाना होगा। सेल आइकॉन का बटन दबाने पर वह बिक जाएगा। हर एक ज्वेलरी की कीमत और सेलिंग प्राइज अलग होगा। इसके ही बदले कमीशन मिलेगा।
पीड़ित द्वारा ऐसा करने पर 25 अगस्त को उसके खातें में 1125 रुपए मिले। ठगों की बातें सुनकर हिदायतुल्ला ने अगले कुछ महीने तक उनके जरिए भेजे गए तीन अलग अलग लिंक पर दो महीने में 59 लाख 94 हजार रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन इसका कोई कमीशन उसे नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी है।
Source link
#Job #Fraud #एमप #म #ठग #न #फर #कय #हथ #सफ #परट #टइम #जब #क #झस #दकर #मनजर #स #ठग #लख #Indore #thugs #defrauded #production #manager #lakh #offering #parttime #job
https://www.patrika.com/indore-news/in-indore-thugs-defrauded-a-production-manager-of-rs-60-lakh-by-offering-him-a-parttime-job-19085257
2024-10-22 06:22:06