0

मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण उपयंत्री पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पाटीदार ने मंडलोई पर 15 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मंडलोई को रंगेहाथ पकड़ा गया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 23 Oct 2024 08:29:55 PM (IST)

Updated Date: Wed, 23 Oct 2024 08:29:55 PM (IST)

लोकायुक्त ने उपयंत्री राहुल मंडलोई को गिरफ्तार किया।

HighLights

  1. पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया उपयंत्री
  2. लोकायुक्त ने कसरावद रेस्ट हाउस में रिश्वत लेते पकड़ा
  3. मंडलोई ने पाटीदार से 15.5 लाख रुपये की मांग की थी

नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन: लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली पूर्व बड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष शिकायत की थी।

शिकायत में बताया कि उन्होंने मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान व निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण किया था। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत के रूप में मांगें जा रहे हैं।

बुधवार को शाम पांच बजे आरोपित उपयंत्री राहुल मंडलोई शिकायतकर्ता ओमप्रकाश पाटीदार निवासी साटकुर के घर पहुंचा। यहां जैसी ही उपयंत्री राहुल मंडलोई ने पांच लाख रुपये रिश्वत ली तो अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम आरोपित को कसरावद रेस्ट हाउस लेकर आई। यहां कार्रवाई की गई।

Source link
#मपर #गरमण #सडक #वकस #परधकरण #उपयतर #पच #लख #क #रशवत #लत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/khargone-mp-rural-road-development-authority-sub-engineer-arrested-for-taking-bribe-of-rs-5-lakh-8356536