{“_id”:”6718f02fa12b750f1b0025c5″,”slug”:”indore-news-now-the-weight-bearing-test-of-metro-track-is-being-done-load-test-of-track-started-with-the-hel-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: अब इंदौर में मेट्रो ट्रैक की वजन सहने की हो रही जांच, क्रेन की मदद से लोड टेस्ट शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोड टेस्ट के लिए भोपाल से टीम आई थी। अब इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। जिसे कमिशनर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी को सौंपी जाएगी। इसके बाद ट्रेक को कमर्शियल रन के लायक माना जाएगा। ट्रेक के कुछ अन्य हिस्सों में भी इस तरह का लोड टेस्ट हो सकता है।
मेट्रो ट्रेक का लोड टेस्ट शुरू। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
इंदौर में मेट्रो के लिए गांधी नगर से लेकर रेडिसन होटल तक मेट्रो ट्रेन का ट्रैक तैयार हो चुका है। पांच स्टेशन भी तैयार हो रहे हैं। ट्रैक पर पटरियां भी बिछाई जा चुकी हैं। अब मेट्रो ट्रेन कार्पोरेशन ने बुधवार से ट्रैक का लोड टेस्ट शुरू किया। इसके लिए विशेष क्रेन का उपयोग किया जा रहा है। उसकी मदद से ट्रैक पर ब्लाॅक रखे गए। 60 हजार किलो से अधिक वजन रखकर मेट्रो ट्रैक कितना वजह सह सकता है। इसे अफसर परख रहे हैं। इसके लिए ट्रैक के नीचे उपकरण भी लगाए गए हैं।
Trending Videos
मंगलवार से लोड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हुई। वजनी ब्लाॅक के अलावा रेत की बोरियां रखकर एमआर-10 ब्रिज के समीप लोड टेस्ट शुरू हुआ। बुधवार दोपहर तक तय क्षमता के अनुसार वजन ट्रैक पर रखा गया। ट्रैक के नीचे डॉयल गेज लगाया गया था। वजन रखने के बाद उस पर पिलर के झुकाव की स्थिति देखी गई।
लोड टेस्ट के लिए भोपाल से टीम आई थी। अब इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। जिसे कमिश्नर आफ मेट्रो रेल सेफ्टी को सौंपी जाएगी। इसके बाद ट्रैक को कमर्शियल रन के लायक माना जाएगा। ट्रैक के कुछ अन्य हिस्सों में भी इस तरह का लोड टेस्ट हो सकता है। अगले वर्ष तक अफसरों ने कमर्शियल रन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल मध्य हिस्से में मेट्रो ट्रैक का काम शुरू नहीं हो पाया है।