दतिया में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गुरुवार सुबह एक वीडियो सामने आया, जो पीतांबरा माता मंदिर के सामने मोंगिया बस्ती का है। वीडियो में पानी भरने को लेकर एक महिला और युवक के बीच हाथापाई हो गई। युवक ने महिला को घूंसे भी म
.
वायरल वीडियो 13 सेकंड का है। वीडियो में युवक और महिला मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग बीच बचाव करते दिख रहे हैं। पूरा मामला बस्ती के बगल में नगरपालिका के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से पानी भरने को लेकर बताया जा रहा है। आरोप है कि बस्ती निवासी किशन मोंगिया और अर्जुन मोंगिया ने पानी भरने को लेकर महिला से विवाद किया फिर मारपीट करने लगे। हालांकि अभी मामला थाने तक नहीं पहुंचा है।
#दतय #म #पन #क #लकर #हआ #ववद #यवक #न #महल #क #सथ #क #मरपट #वडय #वयरल #datia #News
#दतय #म #पन #क #लकर #हआ #ववद #यवक #न #महल #क #सथ #क #मरपट #वडय #वयरल #datia #News
Source link